[ad_1]
ऑपरेशन थिएटर
– फोटो : Social Media
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां किन्नरों ने एक युवक को बेहोश कर उसके जननांगों को ऑपरेशन करवाकर कटवा दिया। इसके बाद 15 दिनों तक उसे बेहोश करके रखा। जब युवक होश में आया और उसे सच्चाई पता चली तो उसके होश उड़ गए। युवक ने चार किन्नरों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
मामला थाना व कस्बा अलीगंज क्षेत्र के लुहारी दरवाजा मोहल्ला का है। यहां के निवासी निवासी विशाल ने बताया कि किन्नरों ने उसके जननांगों का ऑपरेशन करवा करके उसे जबरन किन्नर बना दिया है। कहा कि वह सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य एवं गायन का काम करता है। कभी-कभी किन्नर प्रिया, पूनम, सिमरन व लक्ष्मी निवासीगण टपकन टोला कस्बा अलीगंज अपने साथ मजदूरी पर कार्यक्रमों में बुलाकर ले जाते थे।
बताया कि बीती सात जनवरी को प्रिया किन्नर ने अपने घर बुलाया और कानपुर में एक कार्यक्रम में चलने के लिए कहा। इस पर उसने जाने से इनकार कर दिया। उसने मैनपुरी में पूर्व से निर्धारित एक कार्यक्रम में जाने की बात कही। इसके बाद प्रिया ने चाय पीकर जाने के लिए कहा। इसी दौरान लक्ष्मी, पूनम और सिमरन को भी फोन करके बुला लिया। बताया कि इन लोगों की मंशा को मैं नहीं समझ सका और चाय पीने के बाद बेहोश हो गया। इसके बाद 21 जनवरी की रात करीब आठ बजे होश आया, जब पेशाब लगी तो देखा कि जननांग ही गायब है।
आरोप है कि बेहोशी की हालत में ही चारों ने मिलकर जनांगों को कटवाकर किन्नर बना दिया है। इसकी शिकायत करने पर चारों ने मिलकर गाली-गलौज की और हत्या करने की भी धमकी दी गई है। इसके साथ ही अपनी टोली में शामिल करने की बात कही है। थानाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह ने बताया कि युवक की तहरीर मिली है। उसके आधार पर चार किन्नरों के खिलाफ अंग भंग करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link