[ad_1]
मगरमच्छ (फाइल फोटो)
– फोटो : Wildlife SOS
विस्तार
एटा के विकासखंड शीतलपुर के गांव ओनघाट के पास काली नदी में बृहस्पतिवार को गांव के लोगों को एक बार फिर मगरमच्छ दिखाई देने से दहशत फैल गई। खूंखार मगरमच्छ 19 जुलाई को एक युवक को अपना निवाला बना चुका है। फिर से नदी में इसकी आवक से गांव के लोग भयभीत हैं।
ओनघाट गांव के पास नदी में बृहस्पतिवार को एक मगरमच्छ गांव के लोगों को तैरता हुआ दिखा। गांव वालों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। गांव के राजू, भूरे, प्रेमपाल, कुलदीप, अवनीश आदि का कहना है कि इस नदी में अक्सर मगरमच्छ दिखाई देते हैं। जो नदी किनारे जाने वाले लोग व पशुओं पर हमला कर देते हैं।
बता दें पिछले साल 19 जुलाई को सौरभ (18) को मगरमच्छ पकड़कर नदी में खींच ले गया था। सौरभ नदी के किनारे बकरियां चराने के लिए गया था। कुछ देर बाद मगरमच्छ दूसरी ओर चला गया, लेकिन तब तक सौरभ की जान जा चुकी थी। डीएफओ सौरिष सहाय ने बताया कि नदी से मगरमच्छ पकड़ने का कोई प्रावधान नहीं है। गांव के लोगों से अपील है कि नदी किनारे न जाएं।
[ad_2]
Source link