[ad_1]
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में शनिवार की रात उर्स का मेला देखने आए युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल को परिजन इलाज के लिए आगरा लेकर गए, जहां उसने दम तोड़ दिया। जबकि अन्य हादसों में तीन लोग घायल हुए हैं। इनको रेफर किया गया है। हादसा थाना व कस्बा अवागढ़ में हुआ।
सकरौली थाना क्षेत्र के बाबरपुर गांव निवासी सोनू कुमार (26) की हादसे में मौत हुई है। चाचा कृपा शंकर ने बताया कि शनिवार की रात करीब 9 बजे गांव से ट्रैक्टर लेकर कुछ युवक अवागढ़ में चल रहे उर्स को देखने के लिए गया था। तभी रात करीब 10 बजे सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। साथ के लड़कों ने गांव में हादसा होने की जानकारी दी। तब गांव से काफी लोग अवागढ़ पहुंचे। उसे निजी क्लीनिक पर दिखाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते आगरा रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ेंः- UP: मैडम! पति बहुत प्रताड़ित करता है… सबक सिखा दो, बस जेल मत भेजना; पत्नी की कहानी सुन पुलिस भी चकरा गई
बताया कि आगरा में भी दो अस्पतालों में लेकर गए, लेकिन चिकित्सकों ने जान बचने की संभावना से इन्कार कर दिया। तब एक अन्य अस्पताल लेकर गए, यहां भर्ती करके उपचार शुरू किया था तभी दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी जयेंद्र प्रसाद मौर्य ने बताया कि हादसे में युवक की मौत हुई है, शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ेंः- सचिन हत्याकांड: अफवाह फैलाई… झूठा मुकदमा दर्ज कराया, ससुरालीजन ने साक्ष्य मिटाए; हकीकत सुनकर सभी रह गए सन्न
वहीं थाना व कस्बा मारहरा में टेंपो की टक्कर से शनिवार की शाम करीब 6 बजे खचेर सिंह निवासी भुरगवां गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना निधौली कलां क्षेत्र स्थित गांव पलिया के बाद अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार किशोरी लाल निवासी जोहरपुर घायल हो गया। जबकि अन्य हादसे में योगेंद्र निवासी मोहम्मदाबाद थाना बागवाला घायल हुआ है। तीनों को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है।
[ad_2]
Source link