[ad_1]
विस्तार
एटा के जलेसर थाना क्षेत्र के गांव नगला नैनसुख में झटका मशीन के करंट की चपेट में आने से पूर्व प्रधान के पुत्र की बृहस्पतिवार तड़के मौत हो गई। करीब साढ़े तीन घंटे तक खेत में ही तड़पने के बाद उसने दम तोड़ दिया। परिजन निजी चिकित्सक के पास ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
यहां का है मामला
थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि गांव नैनसुख निवासी पूर्व प्रधान रामगोपाल यादव के पुत्र विजय सिंह (22) की मौत हुई है। युवक अपने मकान के पीछे खुद के खेत में शौच करने के लिए बृहस्पतिवार की सुबह करीब चार बजे गया था। यहां पशुओं से फसल को बचाने के लिए तारबंदी कर झटका मशीन का करंट लगाया गया था। सुबह करीब 7.30 बजे ग्रामीणों ने खेत में युवक को पड़ा देखा तो परिजनों को जानकारी दी।
ये भी पढ़ें – प्रेम विवाह की ऐसी सजा: नौकरी पर पति, सास ने जहर देकर मार दिया बेटा, महिला की दर्दनाक कहानी सुन कांप जाएगी रूह
खेत में तड़पता रहा युवक
इसके बाद परिजन एक निजी चिकित्सक के पास लेकर गए। यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। करीब साढ़े तीन घंटे बाद खेत से युवक को उठाया गया। तब तक उसने तड़पते हुए दम तोड़ दिया। पुलिस को बिना सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जानकारी मिलने पर पुलिस गांव पहुंची और पूर्व प्रधान सहित अन्य परिजनों से वार्ता की। उन्होंने किसी भी तरह की कार्रवाई करने से मना कर दिया गया।
ये भी पढ़ें –
लापता हो गई विवाहिता: ससुराल जाने के लिए बैठी थी बस में, तीन दिन बाद भी नहीं पहुंची
गुरुकुल में मिली लाश: युवक की बेरहमी से की गई हत्या, पहले गला घोंटा, फिर भारी पत्थर से कुचला सिर
शादी समारोह में मेहमान बनकर हुआ शामिल: पहले खाई दावत और फिर की ऐसी हरकत, जमकर हुई धुनाई
[ad_2]
Source link