[ad_1]
आगरा पुलिस की गाड़ी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के अछनेरा में बीते दिनों शादी-समारोह में हुई लूट में शामिल बदमाश को अछनेरा पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश से नकदी, गहने और तमंचा, बाइक बरामद की है। पकड़ा गया बदमाश बीटैक किया हुआ है और वह एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी भी करता था।
अछनेरा के कुकथला गांव में 5 मार्च को थाना सैंया के धना गांव से कालीचरण के बेटे संतोष की बारात आई थी। बाइक सवार तीन बदमाश कालीचरण के हाथ से रुपयों और गहनों का बैग लूट कर भाग गए थे। शनिवार रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर फरह रोड से एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रवीण त्यागी निवासी गांव गोवला, थाना बरहन बताया। निशानदेही पर सोने-चांदी के गहने, 4500 रुपये, तमंचा और बाइक बरामद की है।
इंस्पेक्टर डीपी तिवारी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश बीटेक करने के बाद एक कंपनी में नौकरी करता था। वह पहली लूट कुबेरपुर में करने के बाद पकड़ा गया था। जेल में शातिर बदमाश से मुलाकात के बाद गिरोह बना लिया। जमानत के बाद ताबड़तोड़ वारदात करने लगा। फरार दो बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
[ad_2]
Source link