[ad_1]
ट्रेन (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
एर्नाकुलम से हजरत निजामुद्दीन जा रही मंगला एक्सप्रेस (2670) के इंजन का एक्सल कीथम व रुनकता के बीच लॉक हो गया। इस कारण गाड़ी डेढ़ घंटे तक खड़ी रही। आगरा कैंट से दुर्घटना राहत ट्रेन को भेजा गया। इस कारण अप और डाउन की एक दर्जन गाड़ियां घंटों की देरी से चलीं। यात्रियों को घंटों तक परेशान होना पड़ा।
मंगला एक्सप्रेस सोमवार की सुबह आगरा कैंट स्टेशन पर ठहराव के बाद मथुरा के लिए रवाना की गई। सुबह करीब साढ़े 10 बजे कीथम और रुनकता के बीच गाड़ी के इंजन का एक्सल लॉक हो गया। इस कारण लोको पायलट ने ट्रेन को वहीं रोक दिया। इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। इसके बाद तकनीकी टीम को मौके पर भेजा गया। पूर्वाह्न 11 बजे तक खामी दूर नहीं हो सकी। इसके बाद आगरा कैंट स्टेशन से एआरटी (दुर्घटना राहत ट्रेन) को भेजा गया। वहीं ट्रेन के डाउन ट्रैक पर खड़े होने के कारण भोपाल की ओर से दिल्ली जाने वाली गाड़ियों को जहां तहां स्टेशनों पर रोका गया।
ये भी पढ़ें – Agra: कठिन था वो दौर, हाथ में फ्रेक्चर फिर भी नहीं टूटा हौसला, लेफ्टीनेंट बन, पूरा किया पिता का सपना
ये ट्रेन चली देरी से
इस ट्रेन के खराब होने के कारण त्रिकुरल एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे की देरी से आगरा पहुंचीं। शताब्दी 40 मिनट, गतिमान एक्सप्रेस 30 मिनट, ताज एक्सप्रेस सहित एक दर्जन ट्रेनें दो से तीन घंटे की देरी से आगरा पहुंचीं। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आगरा रेल मंडल की वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि मंगला एक्सप्रेस के इंजन का एक्सल लॉक होने के कारण गाड़ी डेढ़ घंटे तक खड़ी रही। एआरटी की मदद से खामी को दुरुस्त करके गाड़ी को रवाना किया जा सका। इस कारण डाउन का ट्रैक कुछ देर बाधित रहा।
[ad_2]
Source link