[ad_1]
रैंप तोड़ता बुलडोजर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
ताजगंज स्थित नगला मेवाती में सुल्लड़ पंडित की बसई में संचालित अवैध सब्जी मंडी को बृहस्पतिवार को फिर हटा दिया गया। प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण को ढहा दिया। बीते माह भी सब्जी मंडी पर कार्रवाई की गई थी। दो दिन बाद ही सब्जी मंडी को फिर शुरू करा दिया गया था। बृहस्पतिवार को कार्रवाई के दौरान गंदगी का शमन शुल्क 1700 रुपये वसूला गया।
नगला मेवाती में बसई मंडी को अवैध रूप से संचालित करने पर दिन भर जाम के हालात रहते हैं। मेट्रो के काम के कारण वाहनों का दबाव इस रोड पर ज्यादा है। ऐसे में अवैध मंडी पर फिर से बृहस्पतिवार को प्रशासन और नगर निगम ने कार्रवाई की। इस दौरान अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ के साथ नगर निगम के कर निर्धारण अधिकारी सीपी सिंह, जेडएसओ अमान शाहिद और सेनेटरी इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह मौजूद रहे।
प्रवर्तन दल ने इसके बाद कमला नगर स्थित शांति नगर में बने पार्क एवं उसके आसपास अतिक्रमणों को हटाया। उप नगर आयुक्त विकास सेन के नेतृत्व में चलाए अभियान में 14 स्थायी रैंप, लोहे का एक गेट, चार अवैध ट्री गार्ड हटवाए गए। अवर अभियंता इंद्रजीत सिंह और प्रवर्तन दल सदस्य मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link