[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Fri, 28 Jul 2023 23:40:14 (IST)
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत शहरी परिवार कल्याण कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण के लिए संभागीय परिवार नियोजन प्रशिक्षण केंद्र सभागार में प्राइवेट हॉस्पिटलों प्रतिनिधियों के साथ समन्वयक बैठक का आयोजन ‘दी चैलेंज इनिशिएटिव’ पॉपुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल (पीएसआई) इंडिया के सहयोग से किया गया.
आगरा(ब्यूरो)। बैठक में शामिल हुए 26 प्राइवेट हॉस्पिटलों के प्रतिनिधियों से सीएमओ डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने परिवार नियोजन को बढ़ावा देने और हेल्थ मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) पोर्टल पर समय से डाटा अपलोड करने के लिए सहयोग करने के लिए कहा।
जागरुकता बढ़ाएं
सीएमओ ने कहा कि परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाना हम सभी की जिम्मेदारी है। सरकारी के साथ-साथ निजी चिकित्सालय भी इसमें भागीदारी निभाएं। प्राइवेट हॉस्पिटल में कंडोम बॉक्स लगाए जाएं। इसके साथ ही काउंसलिंग कॉर्नर भी बनाए जाएं, इससे लोगों को कोई जानकारी चाहिए तो वह बेझिझक पूछ सकें। परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ। पीके शर्मा ने कहा कि लक्षित दंपति को गर्भावस्था के दौरान ही परिवार नियोजन कार्यक्रम और साधनों के बारे में जानकारी दें, ताकि वह अपने अनुसार परिवार नियोजन के साधन अपना सकें।
डाटा अनिवार्य रूप से फीड करें
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ। धर्मेश्वर श्रीवास्तव ने कहा कि हर माह की 21 से 25 तारीख तक एचएमआईएस पोर्टल पर परिवार नियोजन का डाटा अनिवार्य रूप से फीड करें, इससे समस्त डाटा अपलोड किया जा सके। बैठक में गायनोकोलॉजिस्ट एसोसिएशन की प्रेसिडेंट डॉ। सुषमा गुप्ता, सिफ्सा के डिविजनल प्रोग्राम मैनेजर पवन शर्मा, पीएसआई इंडिया के मैनेजर प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन अनिल द्विवेदी, अर्बन कोऑर्डिनेटर आकाश गौतम, जिला क्वॉलिटी सलाहकार डॉ। राम विपुल, पीएसआई यूएक्यू प्रोग्राम के उमाम फारूक, पीएसआई की टीम से पंकज व सोनल मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link