[ad_1]
थाना सिकंदरा आगरा
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के थाना सिकंदरा के गांव जऊपुरा स्थित एक डिलीवरी कंपनी के हब से लाखों रुपये के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी किए गए हैं। कंपनी के ऑडिट में यह बात सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज में कंपनी के कर्मचारी, हेल्पर और गाड़ियों के चालक सामान ले जाते दिखे हैं। इस पर सुरक्षा अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया है।
यहां का है मामला
शास्त्रीपुरम स्थित गांव जऊपुरा में देहली वेरी लिमिटेड कंपनी का हब है। इसमें रंजीत सिंह चौहान सुरक्षा अधिकारी हैं। उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा कि दिवाली के बाद कंपनी के हब में ऑडिट कराया गया। इसमें पता चला कि कई टीवी, पंखे, होम थिएटर, फ्रिज आदि उपकरण गायब हैं। इस पर सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई।
ये भी पढ़ें – Mathura Accident: कार का पहिया बन गया ‘काल’, दूल्हे के पिता समेत चार की मौत, मातम में बदलीं खुशियां
सीसीटीवी में नजर आए आरोपी
इसमें पता चला कि कंपनी के कर्मचारी, बिजनेस पार्टनर की गाड़ियों के चालक और हेल्पर सामान की चोरी कर रहे हैं। इसके बाद एक व्यक्ति कॉल कर रहा है, जो खुद को सिकंदरा थाने का दरोगा बता रहा है, जबकि मोबाइल नंबर रोहता निवासी सचिन शर्मा का है। वह दरोगा बनकर बात कर रहा था। वह कंपनी से चोरी किए सामान को खरीदता है। थाना सिकंदरा पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link