[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के थाना बरहन क्षेत्र के जमाल नगर भैंस व विरूनी गांव के बीच डेडिकेटेड कॉरिडोर रेलवे ट्रैक पर विद्युत विभाग के अवर अभियंता का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बरहन के विद्युत सब स्टेशन खांडा पर तैनात अवर अभियंता सुखदयाल सिंह (53) पुत्र द्वारिका प्रसाद अतरौली अलीगढ़ के रहने वाले थे। बीते दिन उनका शव जमाल नगर भेंस व विरूनी गांव के बीच डेडिकेटेड कॉरिडोर के पास रेलवे ट्रैक पर मिला। लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मृतक के परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी।
सूचना पर सोमवार सुबह अवर अभियंता के परिजन आगरा पहुंच गए। परिवार के लोगों ने हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंके जाने की आशंका व्यक्त की है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर की गई छानबीन के दौरान पुलिस को एक कीटनाशक दवा की खाली शीशी मिली। पास में ही मृतक की बाइक भी खड़ी हुई थी। बताया गया है कि सुखदयाल सिंह पिछले साढ़े तीन वर्ष से यहां पर तैनात थे। रविवार शाम मुड़ी फीडर से करीब पांच बजे खंदौली स्थित अपने आवास पर गए। उसके बाद बाइक से खांडा फीडर के लिए निकले थे।
पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला खुदकशी का प्रतीत हो रहा है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सोमवार दोपहर घटना स्थल पर दक्षिणांचल विद्धुत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंद निदेशक, एसडीओ खंदौली गौरव कुमार, एसडीओ एत्मादपुर देवेंद्र सिंह पहुंचे। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर हत्या या आत्म हत्या का पता चल सकेगा।
[ad_2]
Source link