[ad_1]
बिजली के बिल
– फोटो : istock
विस्तार
मथुरा विद्युत निगम ने बकाएदारों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी है। टीम ने 3500 बकाएदारों के कनेक्शन बंद कर दिए हैं। अब बिल जमा करने के बाद ही इनके कनेक्शन चालू हो पाएंगे।
विद्युत निगम ने शहरी क्षेत्र के बकाएदारों से वसूली के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। 60 लाख की बकाएदारी न चुकाने पर निगम के अधिकारियों ने कृष्णा नगर और आसपास के क्षेत्रों में 3500 बकाएदारों के घरों की बिजली गुल कर दी है। स्मार्ट मीटर के कनेक्शन बंद कर दिए हैं। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि अब इन उपभोक्ताओं के कनेक्शन तभी चालू किए जाएंगे। जब ये अपने बकाया बिल का पूरा भुगतान कर देंगे।
वहीं निगम की विजिलेंस ने अवर अभियंता के साथ दरेसी फीडर के परचून गली, कट्टी खाना क्षेत्र में 6 स्थानों पर विद्युत चोरी के मामले पकड़े हैं। सभी के खिलाफ बिजली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। अधिशासी अभियंता विपिन गंगवार ने बताया कि चेकिंग के दौरान 6 स्थानों पर विद्युत चोरी के मामले पकड़े गए हैं। साथ ही 3500 बकाएदारों के कनेक्शन भी बंद कर दिए गए हैं।
[ad_2]
Source link