[ad_1]
पुलिस हिरासत में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
एटा के कस्बा राजा का रामपुर के तंबाकू कारोबारी के घर से 20 नवंबर की रात 51 लाख रुपये की चोरी हुई थी, चोरी के माल सहित बिजली मिस्त्री सहित दो को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने पांच लाख रुपये से अधिक नकदी के अलावा जेवरात बरामद किए गए हैं।
एसएसपी उदय शंकर सिंह ने पुलिस लाइन में बताया कि 20 नवंबर को तंबाकू कारोबारी गजेंद्र सिंह राठौर के बंद मकान से पांच लाख की नकदी और करीब 46 लाख के जेवरात चोरी किए गए थे। वारदात को अंजाम देने वाले कस्बे के ही मुनेंद्र सक्सैना और गौरव भरद्वाज को सीसीटीवी, सर्विलांस और स्वॉट टीम की पड़ताल के बाद शनिवार की शाम गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके कब्जे से पांच लाख 53 हजार नगदी और 28 तरह के सोने चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं। इनकी कीमत करीब 46 लाख रुपये है।
मुनेन्द्र बिजली मिस्त्री है और वह अभिषेक सिंह के घर बिजली देखरेख का काम किया करता था। जिसकी वह से घर रोजाना का आना जाना था और परिवार का विश्वासपात्र बन गया। कारोबारी के परिजन अक्सर उसके सामने ही रुपए-पैसे का लेनदेन कर लिया करते थे। मुनेन्द्र को यह जानकारी हो गई थी कि आभूषण एवं नगदी कहां रखी हैं। इसी के चलते उसे जानकारी हुई कि परिजन ग्वालियर जाने वाले वाले हैं, जिसके बाद मुनेन्द्र ने अपने मित्र गौरव के साथ मिलकर चोरी करने की योजना बनाई। मुनेंद्र के पास एक पहले से लोहे के मोटे तार काटने वाला कटर था। इसी से घर के ताले काटकर घटना को अंजाम दिया था। बताया गया है कि चोरी के खुलासा में लगाई गई टीमों का नेतृत्व एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा, सीओ विक्रांत द्विवेदी और प्रशिक्षु उपाधीक्षक शुधांशु शेखर ने किया।
ये भी पढ़ें – kasganj: सात साल के मासूम की मौत से मचा कोहराम, घरवालों ने लगाया पड़ोसियों पर जहर देने का आरोप
बना रहा सवाल
तंबाकू कारोबारी के पुत्र अभिषेक ने एक तहरीर देकर मुकदमा वारदात की अगली सुबह ही दर्ज करा दिया था, लेकिन चोरी कितने की हुई जिक्र नहीं किया गया। कारोबारी और पुलिस ने आज तक नहीं बताया कि चोरी कितने की हुई है, लेकिन खुलासा होने पर ही पता चला है कि 51 लाख की चोरी हुई है। यह एक सवाल ही बना रहा।
[ad_2]
Source link