[ad_1]
मौके पर पहुंचे विधायक धर्मपाल सिंह
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
ताजनगरी आगरा में 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश आफत बन गई है। थाना एत्मादपुर क्षेत्र के गांव बास रिसाल में रविवार तड़के बारिश के कारण एक मकान के कमरे की छत भर-भराकर गिर गई। छत के मलबे में दबकर वृद्ध महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। वृद्धा के शव को मलबे से बाहर निकाला गया। सूचना पर पुलिस के साथ ही क्षेत्रीय विधायक और तहसील प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए। मृतक के परिवार को लोगों को उचित मुआवजे का आश्वासन दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह 6 बजे गांव बास रिसाल निवासी 70 वर्षीय रामवती अपने कमरे में सो रही थीं। उसी समय अचानक मकान के कमरे की छत बारिश के चलते गिर गई। छत गिरने के साथ ही तेज आवाज हुई, जिसे सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। आनन-फानन में वृद्ध महिला को मलबे से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें – Agra News: आगरा में प्रैक्टिस करना चाहते हैं दूसरे प्रदेशों के डॉक्टर, जानें क्या है वजह
मौके पर पहुंचे विधायक
एत्मादपुर के गांव रिसाल में मकान की दीवार गिरने व वृद्ध महिला की मौत की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह और तहसीलदार प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई। मकान का जायजा लिया गया। विधायक द्वारा जल्द ही 4 लाख रुपए का मुआवजे सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को दिलाए जाने का आश्वासन दिया है।
[ad_2]
Source link