[ad_1]
झरना नाला पर हुआ हादसा
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा-कानपुर हाईवे पर रविवार रात को एटा जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। सड़क पार कर रही वृद्धा को बचाने में बस डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर लगने से वृद्धा की मौत हो गई, जबकि उसमें सवार भाई-बहन गंभीर घायल हो गए। घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। 10-12 सवारियों को भी मामूली चोट लगी। सभी प्राथमिक उपचार के बाद घर चले गए। हादसे से कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम भी लग गया।
घटना रात तकरीबन आठ बजे की है। आगरा फोर्ट डिपो की मिनी बस एटा जा रही थी। शाहदरा फ्लाईओवर से उतरते ही झरना नाला पर एटा की रहने वाली आशा देवी सड़क पार कर रही थी। थाना एत्माद्दौला के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि महिला को बचाने के लिए बस चालक ने ब्रेक लगाए। बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
आशा देवी बस की चपेट में आ गई। वहीं चालक सीट के पास दूसरी सीट पर बैठे भाई-बहन एटा के सिविल लाइंस निवासी विश्वास और अंजना बस का शीशा तोड़ते हुए बाहर गिरे। हादसे के बाद बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। 10-12 लोग भी मामूली रूप से चोटिल हो गए। हादसे के बाद वाहनों की लाइन लग गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने तीनों गंभीर घायलों को एसएन मेडिकल कालेज इमरजेंसी भेजा। आशा की इलाज के दौरान मौत हो गई। विश्वास और अंजना की हालत गंभीर है।
[ad_2]
Source link