[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा में एक युवक पांच साल की बच्ची को चॉकलेट दिलाकर अपने घर ले गया। बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था, तभी बच्ची के पिता ने देख लिया। दोनों परिवारों में विवाद हुआ। इस पर आरोपी युवक की उसके बड़े भाई ने पिटाई कर दी। उधर मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी युवक फंदे पर लटक गया।
मामला थाना हाईवे क्षेत्र की एक कॉलोनी का है। प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने बताया कि कॉलोनी का रहने वाला मोहनश्याम (25) पुत्र सत्यवीर सिंह शुक्रवार की देर रात शराब पीकर घर जा रहा था। रास्ते में एक पांच साल की बच्ची मिली तो उसे चॉकलेट दिलाकर अपने घर ले गया। यहां पर बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। पीछे से आए बच्ची के पिता ने ऐसा होते देख लिया, तो दोनों परिवार में विवाद हो गया।
विवाद बढ़ने लगा तो आरोपी युवक की उसके बड़े भाई ने पिटाई कर दी। इसी बीच बच्ची की मां ने डायल 112 पर फोन कर दिया। पुलिस ने जाते ही बच्ची के बयान लिए और आरोपी के बड़े भाई से उसे बुलाकर लाने के लिए कहा। जब बड़ा भाई पहली मंजिल पर बने कमरे में बुलाने पहुंचा तो वहां का दृश्य देखकर दंग रह गया। पंखे के कुंडे से मोहनश्याम का शव लटका हुआ था। गले में साड़ी का फंदा लगा हुआ था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।
[ad_2]
Source link