[ad_1]
ख़बर सुनें
खंदौली। ग्राम गिजौली में मीठे पानी के लिए लगे 8 सबमर्सिबल पंप रविवार को चोर ले गए। सुबह पता चलने पर ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं ग्रामीणों को खारा पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। कुछ लोग गांव से 3 किलोमीटर दूर से पीने का पानी ले आ रहे हैं।
यमुना की तलहटी पर बसे गिजौली गांव का पानी खारा है। गांव से करीब 500 मीटर दूर एक स्थान पर ही मीठा पानी है। गांव के लोगों ने मीठे पानी की आपूर्ति के लिए अपनी-अपनी बोरिंग कराकर 25 सबमर्सिबल पंप लगवा रखी है। यहां से पाइपलाइन के माध्यम से मीठा पानी घरों में पहुंचता है। रविवार की रात वीरी सिंह, नत्थी लाल, निरंजन सिंह, देवी सिंह, सुनील कुमार, वटन सिंह, महाराज सिंह और महावीर सहित आठ लोगों की सबमर्सिबल पंप पाइपों को काटकर चोर ले गए। सुबह ग्रामीण जब पानी के लिए सबमर्सिबल पंप चलाने पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई।
एक साथ आठ पंपों की चोरी से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई। सूचना पर चौकी टोल प्लाजा पुलिस पहुंची। चौकी इंचार्ज जितेंद्र ने बताया कि ग्रामीणों ने ग्राम सभा की जमीन पर बोरिंग कराकर सबमर्सिबल पंप डाल रखी है। चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
खंदौली। ग्राम गिजौली में मीठे पानी के लिए लगे 8 सबमर्सिबल पंप रविवार को चोर ले गए। सुबह पता चलने पर ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं ग्रामीणों को खारा पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। कुछ लोग गांव से 3 किलोमीटर दूर से पीने का पानी ले आ रहे हैं।
यमुना की तलहटी पर बसे गिजौली गांव का पानी खारा है। गांव से करीब 500 मीटर दूर एक स्थान पर ही मीठा पानी है। गांव के लोगों ने मीठे पानी की आपूर्ति के लिए अपनी-अपनी बोरिंग कराकर 25 सबमर्सिबल पंप लगवा रखी है। यहां से पाइपलाइन के माध्यम से मीठा पानी घरों में पहुंचता है। रविवार की रात वीरी सिंह, नत्थी लाल, निरंजन सिंह, देवी सिंह, सुनील कुमार, वटन सिंह, महाराज सिंह और महावीर सहित आठ लोगों की सबमर्सिबल पंप पाइपों को काटकर चोर ले गए। सुबह ग्रामीण जब पानी के लिए सबमर्सिबल पंप चलाने पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई।
एक साथ आठ पंपों की चोरी से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई। सूचना पर चौकी टोल प्लाजा पुलिस पहुंची। चौकी इंचार्ज जितेंद्र ने बताया कि ग्रामीणों ने ग्राम सभा की जमीन पर बोरिंग कराकर सबमर्सिबल पंप डाल रखी है। चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
[ad_2]
Source link