[ad_1]
शिक्षक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
परिषदीय स्कूलों के शिक्षक गणित के वैदिक सूत्र पढ़ेंगे। इसके लिए शिक्षकों की तीन दिन की विशेष ट्रेनिंग प्रयागराज में कराई जाएगी। 15-15 जिलों के शिक्षकों की ट्रेनिंग के लिए राज्य शिक्षा संस्थान द्वारा ट्रेनिंग कार्यक्रम की तिथि भी जारी कर दी गई है। आगरा के शिक्षक 25 से 27 सितंबर तक ट्रेनिंग लेंगे। इसके बाद ये मास्टर ट्रेनर अपने-अपने जिलों के शिक्षकों को ट्रेंड करेंगे।
बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षा के उन्नयन के लिए रोज नए-नए प्रयोग कर रहा है। इसी क्रम में विभाग अपने शिक्षकों को वैदिक गणित की ट्रेनिंग देगा। 11 सितंबर से प्रयागराज में ट्रेनिंग भी शुरू हो चुकी है। आगरा के शिक्षकों की ट्रेनिंग 25 सितंबर से शुरू होगी।
इस संबंध में जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य और उप शिक्षा निदेशक डॉ. आईपी सोलंकी का कहना है कि एक डायट प्रवक्ता और दो बेसिक शिक्षक विभाग के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए जाना है। मंगलवार तक शिक्षकों का चयन कर सूची प्रयागराज भेज दी जाएगी। तीन दिन की ट्रेनिंग में कुल 15 जिलों से शिक्षक भाग लेंगे। ट्रेनिंग में प्रदेश के सभी 75 जिलों के शिक्षक चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
[ad_2]
Source link