[ad_1]
न्यू आगरा थाने के बाहर खड़े जब्त वाहन
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के सिकंदरा के बाईंपुर में पुलिस के लिए वाहनों का डंपिंग जोन बनने जा रहा है। इसके लिए जमीन आवंटित हो गई है। तीन महीने में यह बनकर तैयार हो जाएगा। इसमें पुलिस की गारद लगेगी। थानों में जब्त और लावारिस वाहन के साथ पुराने कबाड़ वाहनों को खड़ा कराया जाएगा। इससे जहां थाना परिसर में वाहनों के ढेर कम हो जाएंगे, वहीं वाहनों के पुर्जे गायब नहीं हो सकेंगे।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि थानों में जब्त, मुकदमे से संबंधित और लावारिस वाहनों को परिसर में ही खड़ा कराया जाता है। इससे शहर के कई थानों में वाहनों के ढेर लग गए हैं। इनमें जगदीशपुरा, सिकंदरा, न्यू आगरा, सदर, एत्माद्दौला, ताजगंज, कमला नगर आदि थाने प्रमुख हैं। इस वजह से पुलिसकर्मी अपने वाहन नहीं खड़े कर पाते हैं। साफ-सफाई नहीं हो पाती है। थाने के बाहर वाहन खड़े होने से सड़कों पर जाम की समस्या भी रहती है। थाने आने वाले लोगों के सामने भी सही तस्वीर नहीं जाती है।
तीन महीने में पूरा हो जाएगा काम
इस समस्या को दूर करने के लिए जमीन का चयन किया गया है। बाईंपुर में जमीन मिली है। इसकी दीवार बनवाई जाएगी। तीन महीने में यह काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद थाने के हिसाब से वाहनों को खड़ा कराया जाएगा। पुलिस की गारद लगेगी। उनकी जिम्मेदारी होगी कि किसी वाहन से कोई पुर्जा गायब नहीं हो। ऐसा होने पर कार्रवाई की जाएगी।
थाना न्यू आगरा और कमला नगर में लगे हैं ढेर
थाना न्यू आगरा और कमला नगर में वाहनों के ढेर लगे हुए हैं। थाना न्यू आगरा के बाहर ही वाहन खड़े होते हैं। ऐसे में रास्ता भी अवरुद्ध होता है। वहीं, कमला नगर में थाने के सामने खाली प्लॉट में वाहनों को खड़ा कराया जाता है।
[ad_2]
Source link