[ad_1]
डूबना (सांकेतिक तस्वीर)
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा में एक बेटी ने पिता को परेशान देख खौफनाक कदम उठाया। पिता पर पांच लाख रुपये का कर्ज होने के चलते बेटी ने पुल से यमुना में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। गोताखोरों ने उसे बचा लिया। सदर बाजार पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर परिजन उसे कुछ देर बाद घर ले गए। बेटी को मां समझाने में जुटी हुई है।
ये है मामला
थाना हाईवे के गांव नरहौली निवासी हीरा (18) पुत्री बच्चू सिंह शांतिदेवी गर्ल्स इंटर कॉलेज, धौलीप्याऊ में कक्षा 11वीं की छात्रा है। बुधवार की सुबह वह स्कूल पढ़ने के लिए निकली। सैलून चलाने वाले पिता पर पुलिस का 11.45 बजे फोन आया कि जिला अस्पताल आ जाओ। यहां पर पहुंचने पर पिता को पता चला कि बेटी ने यमुना पुल से छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की है। गनीमत रही कि गोताखोरों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद उसे सकुशल बचा लिया।
ये भी पढ़ें – Mathura: सीएम योगी को दुलारे लगते हैं कन्हैया, दर्शन से मिलती है प्रसिद्धि
बेटी के समझा रही मां
फिलहाल पिता बेटी को घर ले गए हैं और मां उसे समझा रही है। पिता ने बताया कि करीब पांच साल पहले उन्होंने अपनी दो बेटियों की शादी के लिए 5 लाख रुपये का कर्ज लिया था। इसे वह धीरे-धीरे करके चुका रहे हैं। हीरा उनकी चौथे नंबर की बेटी है, जबकि उससे छोटा भाई और बड़ी एक बहन और भी है। प्रभारी निरीक्षक अजय किशोर ने बताया कि पिता पर कर्ज के चलते आत्महत्या की कोशिश बेटी ने की है। उसे चिंता थी कि पिता कर्ज कैसे चुकाएंगे। उसकी शादी के लिए भी पिता को कर्ज लेना पड़ेगा। पिता पर बोझ न बने, इसके लिए यह कदम उठाया।
[ad_2]
Source link