[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
कनाडा में रह रहे अलीगंज तहसील क्षेत्र के गांव बरना निवासी तरुण पांडेय की बीमारी से मौत के बाद नौ दिन बीत चुके हैं। संदेश दिए जा रहे हैं कि अब शव की स्थिति बिगड़ने का खतरा है, लेकिन शव को भारत लाने के लिए उनकी पत्नी से सहमति नहीं मिल रही है। इधर, अधिकारियों से गुहार लगा रहे परिवार के सदस्य लाचार बने हुए हैं। अब तो दूतावास के फोन उठना भी बंद हो गए हैं।
बरना निवासी तरुण (45) करीब 15 साल पहले अपनी पत्नी रंजना के साथ कनाडा गए थे। वहीं लेबर कांट्रेक्ट का बिजनेस करने लगे। करीब चार साल पहले पत्नी से अनबन होने के बाद दोनों अलग हो गए। कुछ दिन पहले बीमार पड़े तो अस्पताल में भर्ती कराया गया। मल्टी ऑर्गन फेल्योर के चलते 23 अगस्त को उनकी मृत्यु हो गई। इसके बाद शव वहां मोर्चरी में रखवा दिया गया। परिजन शव को भारत लाने के लिए एटा से लेकर दिल्ली तक भागदौड़ कर चुके हैं, लेकिन इसमें कानूनी अड़चन आ रही है।
तरुण के छोटे भाई निखार पांडेय ने बताया कि कनाडा में शव पर अधिकार पत्नी को दिया जाता है, लेकिन उनकी पत्नी रंजना शव को देखने तक नहीं पहुंचीं। हम लोगों को शव लाने की सहमति भी नहीं दे रही हैं, जो जरूरी है। इधर गांव स्थित घर में मातम छाया हुआ है। शुक्रवार को भी सभी परिजन शोक की स्थिति में बैठे रहे। इतना जरूर हुआ कि अखबार में खबर छपने के बाद बहुत से पहचान के लोग संवेदना जताने और हाल जानने पहुंचे, लेकिन कोई अधिकारी, जनप्रतिनिधि आदि नहीं पहुंचा। परिवार वालों का कहना है कि कनाडा स्थिति दूतावास में पहले बात हो रही थी, लेकिन बृहस्पतिवार से फोन उठना ही बंद हो गया है। उधर, मोर्चरी से कहा जा रहा है कि शव को ज्यादा दिन तक सुरक्षित रखने में समस्या हो सकती है।
रंजना को दिया जाएगा नोटिस
निखार ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखे हुए काफी दिन हो गए हैं। सूचना देने के बावजूद उनकी पत्नी रंजना देखने तक नहीं पहुंचीं। अब अधिकारी उन्हें नोटिस जारी करेंगे। नोटिस के बाद भी वह नहीं पहुंचती हैं तो उनकी सहमति के बिना भी शव हम लोगों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
10 लाख रुपये होंगे खर्च
शव को कनाडा से भारत लाने के लिए करीब दस लाख रुपये का खर्चा परिवार को करना पड़ेगा। जिसके लिए परिजन पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन अड़चन रंजना की सहमति को लेकर बनी हुई है। निखार ने बताया कि कनाडा में शव लाने के लिए बात हो गई है। 13 हजार डॉलर (करीब 10 लाख रुपये) का खर्चा बताया गया है।
[ad_2]
Source link