[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में स्कूली बच्चों को लेने गई ईको कार ने दो वर्षीय मासूम को टक्कर मार दी। जिससे मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में लाया गया। जहां उपचार के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने ईको गाड़ी को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद भेज दिया है।
मंगलवार को शहर के स्वामी नगर स्थित सेंट रामास स्कूल के बच्चे लेने के लिए ईको गाड़ी सुबह बुढरई रोड पर गई हुई थी। वह बच्चों को लेने के लिए जा रही थी। तभी अचानक गाड़ी को बैक करते समय अवनी (02) पुत्री जय कुमार लोधी जोकि घर के बाहर खेल रही थी। वह ईको गाड़ी की चपेट में आ गई। गाड़ी से टक्कर लगते ही बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। टक्कर लगते ही ईको गाड़ी चालक कैलाश के होश उड़ गए। उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया।
बच्ची को खून से लथपथ हालत में देख परिजनों के भी होश उड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने चालक और कार को कब्जे में ले लिया। साथ ही गंभीर रूप से घायल मासूम को तत्काल ही उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया। इस घटना से मासूम के परिवार में कोहराम मच गया।
शिकोहाबाद इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कार सेंट रामास स्कूल के बच्चे लेने गई थी। चालक को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सेंट रामास स्कूल के निदेशक डॉ. रामप्रकाश यादव ने बताया कि ईको गाड़ी हमारे स्कूल के बच्चों को लेने के लिए गई हुई थी। उसी दौरान यह घटना घटित हुई है। हम अभी मामले की जानकारी कर रहे हैं।’
[ad_2]
Source link