[ad_1]
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के छलेसर परिसर में फार्मेसी विभाग के लिए बन रही प्रायोगिक लैब के निर्माण में देरी पर विश्वविद्यालय प्रशासन सख्त हुआ है। कुलसचिव ने विश्वविद्यालय के मुख्य अभियंता को तलब कर रिपोर्ट मांगी है। सात दिन में अधूरी प्रक्रिया पूरी कराते हुए हस्तांतरण के निर्देश दिए हैं।
छलेसर परिसर में फार्मेसी विभाग के छात्रों के लिए 12 लैब बन रही हैं। सितंबर में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने निरीक्षण कर इसके निर्माण जल्द कराते हुए लैब शुरू कराने के लिए कहा था। ढाई महीने समय बीतने पर भी लैब शुरू नहीं हुईं। राज्यपाल के निर्देशों को नजरअंदाज करने पर अमर उजाला ने भी खबर प्रकाशित की।
इस पर शुक्रवार को कुलसचिव ने विश्वविद्यालय के मुख्य अभियंता हरीमोहन शर्मा को तलब कर इसकी रिपोर्ट मांगी है। इसके निर्माण में क्या देरी है, अभी तक क्यों हैंडओवर नहीं हुआ। इसकी रिपोर्ट बनाकर सात दिन में सभी प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इमारत की समिति की ओर से सर्वे भी हो चुका है, फिर भी क्यों देरी हो रही है। इस पर मुख्य अभियंता को सारी प्रक्रिया पूरी कर रिपोर्ट तलब की है।
[ad_2]
Source link