[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने 57 परीक्षा केंद्रों की रिपोर्ट दबा ली है। पांच दिन बीतने पर भी इन केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई न होने से यह आरोप लगने लगा है। इन केंद्रों पर 29 अगस्त को सीसीटीवी कैमरे बंद मिले थे।
आगरा विश्वविद्यालय की 29 अगस्त की दोनों पालियों की परीक्षा में 57 परीक्षा केंद्रों के 73 कक्षों में सीसीटीवी कैमरे में गड़बड़ी मिली। इसमें 69 कक्षों के सीसीटीवी कैमरे बंद थे और चार का कनेक्टिविटी नहीं हुई। इन 73 में से 16 कक्षों की दोनों पालियों की परीक्षा में सीसीटीवी कैमरे बंद मिले थे। नियंत्रण कक्ष प्रभारी ने इसकी रिपोर्ट बनाकर विश्वविद्यालय प्रशासन को भी भेज दी थी। पांच दिन बीतने पर भी इनके खिलाफ जुर्माना नहीं लगाया है, इनके खिलाफ नोटिस भी नहीं भेजे हैं।
रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी
प्रभारी नियंत्रण कक्ष डॉ. मनु प्रताप सिंह ने बताया कि 57 कॉलेजों के सीसीटीवी कैमरे बंद मिले थे। इसकी रिपोर्ट बनाकर विश्वविद्यालय प्रशासन को भेज दी है। कार्रवाई या जुर्माना वही तय करेंगे।
कार्रवाई होगी, जुर्माना भी लगेगा
परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे बंद मिलने पर इन 57 परीक्षा केंद्रों पर कार्रवाई की जाएगी। इन कॉलेजों पर 20-20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा।
नकल कराने के एक हजार रुपये मांग रहा संचालक
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षा में नकल के लिए बुकिंग हो रही है। एक ऐसा ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें केंद्र संचालक विद्यार्थी से परीक्षा देने के बाद एक हजार रुपये मांग रहा है। ये ऑडियो ग्वालियर रोड स्थित रोहता के केंद्र का बताया जा रहा है। इसमें शिक्षिका परीक्षार्थी को फोन करके नकल कराने के बाद एक हजार रुपये मांग रही है। छात्रा 800 रुपये में बात होने की कहती है, जिस पर शिक्षिका प्राचार्य को फोन देकर बात करने के लिए कहते हैं। वह पूछते हैं कि पेपर कैसा हुआ। छात्रा कहती है अच्छा हुआ है, आगे की तीन परीक्षा और ऐसे करानी है। इस पर प्राचार्य एक हजार रुपये इसके देने और बाकी के प्रश्नपत्रों के रुपये जमा करने के लिए कहता है। इस पर छात्रा ऑनलाइन एक हजार रुपये खाते में भेजने के लिए कहती है, फोन नंबर भी लेती है। बाकी की तीनों परीक्षा के भी रुपये ऑनलाइन जमा कराने का भरोसा देती है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश का कहना है कि अभी ऑडियो मिला नहीं है, इसकी जांच कराते हुए केंद्र पर कार्रवाई करेंगे।
[ad_2]
Source link