[ad_1]
लोकसभा चुनाव।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में लोकसभा चुनाव में लगी ड्यूटी कटवाने के लिए लोग तरह-तरह के एक्सक्यूज दे रहे हैं। प्रार्थना पत्र लेकर रोजाना दर्जनों की संख्या में कर्मचारी सीडीओ कार्यालय पहुंच रहे हैं। ड्यूटी कटवाने के लिए एक से बढ़कर एक वजह बता रहे हैं।
साहब… मेरी शादी है, चुनाव से ड्यूटी हटवा दीजिए, मेरी तबीयत खराब है, डॉक्टर ने आराम के लिए कहा है, मेरी ड्यूटी हटवा दीजिए, कोई प्रार्थना पत्र तो कोई शादी का कार्ड लेकर सीडीओ के पास पहुंच रहा है। सभी की विनती बस यही है कि कैसे भी चुनाव से ड्यूटी हट जाए। कार्यालय में बैठे सीडीओ को कोई बीमारी का हवाला दे रहा था तो काफी संख्या में लोग सोमवार को शादी की आड़ लेकर चुनावी ड्यूटी कटवाने की जुगाड़ कर रहे थे।
सीडीओ कार्यालय में शादी के कार्डों का ढेर लगा है। प्रार्थना पत्रों की संख्या भी सौ के पार पहुंच चुकी है। सीडीओ मनीष मीना भी हर प्रार्थना पत्र की पूरी पड़ताल कर रहे हैं। ड्यूटी कटवाने आए लोगों से सवाल कर रहे हैं। जिनके जवाबों से सीडीओ संतुष्ट हो रहे हैं, उन्हें राहत मिलने की उम्मीद दिख रही है। जिनके जवाब सही नहीं मिल रहे उन्हें राहत मिलने की उम्मीद भी कम है।
बेटा तो किसी का भाई पहुंच रहा है प्रार्थना पत्र लेकर
चुनावी ड्यूटी कटवाने के लिए कुछ के बेटे और कुछ के भाई भी सीडीओ के पास प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे। सीडीओ से पूछा कि वह खुद क्यों नहीं आए तो प्रार्थना पत्र लेकर आए लोगों ने गंभीर बीमारी का हवाला दिया। बताया कि बीमारी के चलते चलना-फिरना भी मुश्किल है। इसलिए वह प्रार्थना पत्र लेकर आए हैं। ड्यूटी कटवाने के लिए पहुंचने वालों में सबसे ज्यादा संख्या अध्यापकों की है।
बीमार लोगों की ड्यूटी पर मेडिकल बोर्ड ले रहा फैसला
जो लोग बीमारी का हवाला देकर अपनी चुनावी ड्यूटी कटवाना चाहते हैं। उन पर मेडिकल बोर्ड फैसला ले रहा है। बोर्ड की सहमति के बाद ही बीमार लोगों की ड्यूटी हट रही है। जिन्हें बोर्ड की सहमति नहीं मिल उनकी ड्यूटी भी नहीं कट रही। बताया जा रहा है कि सीडीओ मनीष मीना के पास अब तक चुनावी ड्यूटी कटवाने के लिए 500 से ज्यादा प्रार्थना पत्र पहुंच चुके हैं।
[ad_2]
Source link