[ad_1]
Etah Double Murder
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा कोतवाली देहात इलाके के गांव श्रीकरा में हुए दोहरे हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। हत्याकांड को अंजाम देने वाले बेरहम भाई ने वारदात के बाद खून से सने हाथों को तालाब में जाकर धोया। यहां पर खून में सराबोर कपड़ों को फेंका और दोस्त को लेकर अमांपुर चला गया। इससे पहले जिरसिमी नहर पर दोनों ने जमकर शराब पी।
पांच घंटे बाद लौटकर घर आए और यहां से वारदात स्थल पर जा पहुंचे। भाई और उसकी पत्नी के शव को भी पुलिस के साथ उठवाया। पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे प्रवेंद्र के साथ पंकज उर्फ धर्मेंद्र अपने भाई जितेंद्र के घर पहुंचा। उस समय जितेंद्र शौच के लिए गया था।
घर पर उसकी पत्नी प्रीति थी। पंकज सीढ़ी से ऊपर गया, प्रीति सीढ़ियों के गेट पर मिली। वहां से दोनों प्रीति को खींचकर नीचे ले आए। छुरे से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया। उसी समय पंकज ने तीन वर्षीय बेटे के रोने पर उसके सिर पर हथौड़े से प्रहार किया, जिससे वह गिरकर बेहोश हो गया।
दोनों ने समझा कि वह मर चुका है। जितेंद्र जैसे ही शौच करने के बाद घर वापस आया। तभी प्रवेंद्र ने जितेंद्र के ऊपर छुरे से कई बार किए और उसका गला रेत दिया। इसके बाद शटर गिराकर दोनों वहां से चले गए। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद दोनों तालाब के किनारे गए। यहां हाथ धोए।
[ad_2]
Source link