[ad_1]
डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में रोशनी के त्योहार दिवाली से ऐन पहले शहर की सड़कों पर कचरे के ढेर लग गए। सोमवार को शहर की डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था संभाल रही कंपनी स्वच्छता कारपोरेशन के 240 ड्राइवरों समेत 700 सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। कर्मचारियों ने दिवाली से पहले अपने वेतन की मांग की है, वहीं कंपनी का आरोप है कि निगम ने सात माह से स्वच्छता कारपोरेशन को भुगतान नहीं किया। उनकी गाड़ियों को सीएनजी भी देने से इंकार कर दिया गया है हड़ताल के कारण सोमवार को घरों से कचरा लेने गाड़ियां नहीं निकलीं।
सड़कों और डलाबघरों में कचरे के ढेर
सोमवार को शहर में घरों से कचरा लेने वाली गाड़ियां नहीं पहुंची तो लोगों ने डलाबघरों, डस्टबिनों के पास सड़क पर ही कचरा फेंक दिया। इस वजह से बिजलीघर, लोहामंडी, अलबतिया रोड, काला महल, यमुना किनारा, मारुति एस्टेट, बोदला रोड, दहतोरा मोड़, आवास विकस कालोनी, कैलाशपुरी, रामनगर पुलिया, बालाजीपुरम, सुभाष नगर, कलाकुंज, केदार नगर, प्रथ्वीनाथ फाटक, दयालबाग, ट्रांसयमुना कालोनी, महर्षि पुरम, सेवला, मधुनगर समेत क्षेत्रों में सड़कों पर कचरे के ढेर लगे रहे।
पंप से सीएनजी देना किया बंद
स्वच्छता कारपोरेशन के स्थानीय अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि नगर निगम ने सात माह से कंपनी का भुगतान नहीं किया। 14 करोड़ रुपये बकाया है। जिन गाड़ियों को कूड़ा लेने भेजते हैं, अब पंप संचालक ने सीएनजी देना भी बंद कर दिया है। सीएनजी पंप संचालक ने बिल भेजकर नोटिस जारी कर दिया है कि पिछला भुगतान जब तक नहीं होगा तो सीएनजी नहीं मिलेगी। ऐसे में वाहन नहीं चलेंगे तो कर्मचारी कैसे काम करेंगे।
दिवाली पर 1400 मीट्रिक टन तक कचरा
दिवाली पर घरों की सफाई के कारण कचरे की मात्रा लगभग दो गुनी हो जाती है। पिछले सालों में दिवाली से पहले विशेष सफाई अभियान चलाए जाते थे, पर इस बार हड़ताल के कारण हालात और खराब हो गए। स्वच्छ सर्वेक्षण में आगरा प्रदेश में दूसरे से लुढ़ककर छठवें पर आ गया है, फिर भी निगम के अधिकारी व्यवस्थाएं नहीं बना पा रहे। आम दिनों में 800 मी.टन कचरा निकलता है, पर अब 1200 मीट्रिक टन निकल रहा है जो बढ़कर 1400 तक पहुंच जाएगा।
ये बोले पार्षद
लोहामंडी के पार्षद शरद चौहान ने बताया कि दिवाली के त्योहार से पहले कंपनी की हड़ताल से शहर सड़ने लगा है। सदन में भी सफाई को लेकर चिंता जताई गई थी। त्योहार से पहले निगम इसका समाधान करें। वहीं पार्षद सुषमा जैन का कहना है कि मुख्य सड़कों पर कचरे के ढेर लगे हैं। कंपनी के कर्मचारी हड़ताल पर हैं तो निगम वैकल्पिक व्यवस्था करे। त्योहार पर वैसे ही दोगुना कचरा घरों की सफाई में निकलता है।
ये बोले अपर नगर आयुक्त
अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र यादव ने बताया कि कंपनी के कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी है। इसके संबंध में कंपनी के अधिकारियों से वार्ता की जा रही है। जल्द ही समस्या का हल निकाला जाएगा और सफाई व्यवस्था को सामान्य किया जाएगा।
[ad_2]
Source link