[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के महर्षिपुरम में सांप के डसने से महिला सफाई कर्मचारी की मौत के बाद शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन में लगे स्वच्छता कॉरपोरेशन के कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है। कर्मचारी पांच दिनों से कूड़ा लेने नहीं पहुंच रहे हैं। महिला के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पूरी न होने पर कर्मचारी मध्य प्रदेश स्थित अपने शहरों में लौट गए हैं। शहर की कॉलोनियों और गलियों में कूड़े के न उठने से सड़ांध के कारण सांस लेना दूभर हो गया है।
बेंगलुरू की कंपनी स्वच्छता कॉरपोरेशन एक साल से शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन कर रही है। कंपनी ने मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ समेत तीन शहरों के सफाई कर्मचारियों को इस काम में लगा रखा है। पांच दिन पहले महर्षिपुरम स्थित झुग्गी में एक महिला कर्मचारी को सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
मध्य प्रदेश के अन्य कर्मचारी उसकी मौत पर 10 लाख रुपये का मुआवजा मांग रहे थे, लेकिन कंपनी ने ड्यूटी पर न होने के कारण एक लाख रुपये की मदद का भरोसा दिया। इस पर कंपनी के कर्मचारी काम छोड़कर अपने शहर चले गए। तब से शहर में कूड़ा कलेक्शन ठप पड़ा है।
[ad_2]
Source link