[ad_1]
ख़बर सुनें
करहल (मैनपुरी)। छह माह पूर्व शादी कर आई नव विवाहिता की एक धमकी से पूरा परिवार दहशत में है। सभी की रात की नींद उड़ चुकी है। कुछ दिन पहले जब बहू मोबाइल पर बात कर रही थी, तब पति ने विरोध किया, इसी बात से नाराज नव विवाहिता ने जान देने की धमकी दे डाली।
थाना क्षेत्र के गांव नगला विजई निवासी केवल सिंह ने पुलिस को बताया कि बेटे सनोज की शादी छह माह पूर्व थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव बखतपुर निवासी एक युवती के साथ की है। बहू अक्सर मोबाइल पर ही बात करती रहती है, कुछ दिन पूर्व जब वह फोन पर बात कर रही थी तो उसे रोका, बस इसी बात पर वह उखड़ गई और कहा कि वह फांसी लगाकर जान दे देगी। फिर पूरा परिवार जेल की चक्की पीसेगा, धमकी मिलने के बाद से ही ससुरालीजन घबरा गए। जब मायके वालों को बताया तो 31 अक्तूबर को बहू के पिता आए और बेटी से कुछ कहने की बजाय उन पर ही आरोप लगाने लगा। बेटी से कह दिया कि तुझे अपने तीनों भाइयों की कसम है कि तू इसी घर में फांसी लगा लेना। इसके बाद ससुरालीजन को वो देख लेंगे। पुत्रवधू व उसके परिजन की ओर से धमकी के बाद से ही केवल व उनका पूरा परिवार रात भर जाग कर अब बहू की रखवाली कर रहे हैं। कहीं बहू आत्महत्या न कर लें। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।
करहल (मैनपुरी)। छह माह पूर्व शादी कर आई नव विवाहिता की एक धमकी से पूरा परिवार दहशत में है। सभी की रात की नींद उड़ चुकी है। कुछ दिन पहले जब बहू मोबाइल पर बात कर रही थी, तब पति ने विरोध किया, इसी बात से नाराज नव विवाहिता ने जान देने की धमकी दे डाली।
थाना क्षेत्र के गांव नगला विजई निवासी केवल सिंह ने पुलिस को बताया कि बेटे सनोज की शादी छह माह पूर्व थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव बखतपुर निवासी एक युवती के साथ की है। बहू अक्सर मोबाइल पर ही बात करती रहती है, कुछ दिन पूर्व जब वह फोन पर बात कर रही थी तो उसे रोका, बस इसी बात पर वह उखड़ गई और कहा कि वह फांसी लगाकर जान दे देगी। फिर पूरा परिवार जेल की चक्की पीसेगा, धमकी मिलने के बाद से ही ससुरालीजन घबरा गए। जब मायके वालों को बताया तो 31 अक्तूबर को बहू के पिता आए और बेटी से कुछ कहने की बजाय उन पर ही आरोप लगाने लगा। बेटी से कह दिया कि तुझे अपने तीनों भाइयों की कसम है कि तू इसी घर में फांसी लगा लेना। इसके बाद ससुरालीजन को वो देख लेंगे। पुत्रवधू व उसके परिजन की ओर से धमकी के बाद से ही केवल व उनका पूरा परिवार रात भर जाग कर अब बहू की रखवाली कर रहे हैं। कहीं बहू आत्महत्या न कर लें। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link