[ad_1]
Dog Sultan
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ट्रेनों में चोरी और शातिरों को पकड़वाने वाला कुत्ता अब आरपीएफ में सेवाएं नहीं दे पाएगा। बीमारी के चलते आरपीएफ अब उसकी नीलामी करने जा रहा है। इसकी 28 मार्च को बोली लगेगी।
डाॅग स्क्वाॅयड के इंस्पेक्टर योगेश राना ने बताया कि सुल्तान 4 साल का है। दो महीने की उम्र में इसे आरपीएफ में शामिल किया गया था। इसकी ट्रेनिंग देने के बाद ये ट्रैकर विंग में रेल संपत्तियों की चोरी और शातिरों को पकड़वाने का कार्य करता था। इसे बीते कुछ दिनों से स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो रही थी। पशु चिकित्सक को दिखाने पर पथरी बताई गई और ऑपरेशन की सलाह दी। बीमारी के चलते इसका कार्य भी प्रभावित हो रहा था। ऐसे में इसकी 28 मार्च को आरपीएफ थाने पर दोपहर 12 बजे बोली लगाई जाएगी।
धौलपुर-मथुरा कांड करवाया था खुलासा
दस्ता के एएसआई ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि सुल्तान ने कई मामलों में अपराधियों को पकड़वाया। बीते साल इसका धौलपुर में रेलवे ट्रैक की चाबियां चोरी का खुलासा कराने में विशेष भूमिका निभाई। इसने अपने सूंघने की क्षमता से चोरों को पकड़वाया, ऐसे ही मथुरा में टीआरडी वैन से चोरी हुई रेलवे की संपत्ति को जब्त करवाने और अपराधियों को पकड़वाने में भी सहयोग किया।
ये भी पढ़ें – Agra: अधजली लाश मिली वो महिला कौन थी? दो साल बाद पुलिस खाली हाथ; अब स्केच से होगा पहचान का प्रयास
[ad_2]
Source link