[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
एटा कोतवाली देहात के गांव नगला गलू में होमगार्ड जवान के घर सोमवार की रात चोरी हो गई थी। सोने-चांदी के आभूषण सहित लाइसेंसी रिवॉल्वर भी चुरा ली गई। डॉग स्क्वायड के खोजी कुत्ते ने कुछ ही घंटों में चोरी का खुलासा करवा दिया। वह आरोपी के घर पहुंच गया, जहां से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की। आरोपी ने घटना कबूल कर ली।
कोतवाली देहात में तैनात होमगार्ड नगला गलू निवासी सतीश कुमार यादव के घर सोमवार की रात चोर छत से घर में घुस गए। इसके बाद कमर में रखी अलमारी सहित बक्से आदि का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण सहित लाइसेंसी रिवॉल्वर चुरा ले गए। सूचना पर स्वाट टीम सहित कोतवाली देहात पुलिस ने डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पर जांच की।
आरोपी के घर से चोरी का सामान बरामद
खोजी कुत्ता सूंघते हुए गांव के ही मंजेश के घर पहुंच गया। शक के आधार पर पुलिस ने मंजेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने वारदात को कबूल कर लिया। चोरी की गई लाइसेंसी की रिवॉल्वर, आभूषण व नकदी बरामद करा दी। आरोपी मंजेश पीड़ित का रिश्ते में भांजा है। वह मूलरूप से गांव गहेरी, थाना एका (फिरोजाबाद) का रहने वाला है।
बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम विनोद पांडेय ने बताया कि आरोपी अपनी ननिहाल में 15 वर्षों से रह रहा था। पीड़ित आरोपी पर विश्वास करता था। उसके घर आना-जाना था। इसी के चलते आरोपी को पूरी जानकारी थी। जहां उसने घटना को अंजाम दे दिया। एसपी अपराध ने बताया कि आरोपी की नगला गलू में ही ससुराल है।
[ad_2]
Source link