[ad_1]
कुत्ते के हमले से घायल लोग
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के इरादतनगर कस्बे में सोमवार सुबह और दोपहर को एक कुत्ते ने कई लोगों पर हमला कर दिया। उसने एक महिला सिपाही समेत करीब 28 लोगों को काटकर घायल कर दिया। महिला सिपाही को तो पैर में 22 टांके लगाए गए हैं। लोगों के खदेड़ने पर कुत्ता खेतों की भाग गया। देर रात ग्रामीणों ने कुत्ते को घेरकर मार डाला।
ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की सुबह अचानक एक कुत्ता हमलावर हो गया। इस दौरान सुबह घूमने थाने से बाहर निकली महिला सिपाही प्राची को उसने सबसे पहले उसे काटा। इसके अलावा कुत्ते के काटने से अंकित, रवि, शिवम, पार्वती देवी, दीपक ,सतीश, बबलू, बलराम, अनेक सिंह, दीपक, सलीम, छोटे लाल शर्मा आदि घायल हैं।
कुत्ते के काटने से घायल हुए लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंया पहुंचकर उपचार और वैक्सीन लगवाई। लोगों ने बताया कि कुत्ता काटने के बाद सरसों की खड़ी फसल में जाकर छिप जाता था। उसके इस तरह से किए जा रहे अचानक हमले से कस्बे में दहशत बनी रही। लोगों ने दहशत के कारण बच्चों को घरों से बाहर नहीं जाने दिया।
[ad_2]
Source link