[ad_1]
डॉक्टर के घर बिखरा पड़ा सामान
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के कमला नगर स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में रविवार को सरेशाम चोरों ने डाक्टर केके अग्रवाल के घर में लाखों की चोरी की। परिवार दिवाली की खरीदारी करने बाजार गया था। ताले तोड़कर चोर घर में घुस गए। जेवरात और अन्य सामान के साथ सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर निकाल ले गए। ढाई घंटे बाद परिवार लौटा तो चोरी की जानकारी हुई।
यहां का है मामला
डॉक्टर केके अग्रवाल यूरोलाजिस्ट हैं। रविवार शाम करीबन 6:30 बजे वो पत्नी अंजू के साथ खरीदारी करने बाजार गए थे। शाम को 8:30 बजे घर लौटे तो मुख्य गेट के बराबर वाला दरवाजा टूटा मिला। घर के अंदर कमरों का सामान बिखरा था। अलमारियों के ताले टूटे थे। चोरों ने डॉक्टर के घर के सामने बनी कोठी के कैमरे को नीचे कर दिया था, जिससे कि उनकी फुटेज न आए। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी चोर अपने साथ ही ले गए।
ये भी पढ़ें – Agra: पिता से मान बैठा था रंजिश, इसलिए दिवाली से पहले कर दी चार साल के बच्चे की हत्या
आर्टिफिशियल जेवरात को नहीं लगाया हाथ
केके अग्रवाल ने बताया कि चोर 40 हजार रुपये और लाखों रुपये के जेवरात ले गए हैं। चोरों ने भूतल पर चोरी की है। आर्टिफिशियल जेवरात की जानकारी चोरों को पहले से थी। उन्हें हाथ नहीं लगाया। सोने के जेवरात ही ले गए। आशंका है कि रेकी करके वारदात को अंजाम दिया है। थानाध्यक्ष विपिन गौतम के अनुसार, चोरों का सुराग लगाने को कॉलोनी के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है।
ये भी पढ़ें – दिवाली पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: सीएचसी पर लगाई गई इमरजेंसी ड्यूटी, 27 तक अवकाश निरस्त
[ad_2]
Source link