[ad_1]
Fraud
– फोटो : Istock
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के एक चिकित्सक से क्लब सदस्यता के नाम पर धोखाधड़ी की गई। एक होटल में एक कंपनी ने कार्यक्रम आयोजित कर 1.5 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद कंपनी के कर्मचारी और अधिकारी भाग गए। मामले में डेढ़ साल बाद मुकदमा दर्ज किया गया है।
दिया गया था लुभावना ऑफर
नॉर्थ विजय नगर कालोनी निवासी डॉ. अभिनव मित्तल ने पुलिस को बताया कि रॉयल हिल्टन क्लब प्राइवेट लिमिटेड ने 4 मार्च 2021 को भावना क्लार्क्स इन होटल में एक कार्यक्रम आयोजित किया था। इसमें उन्हें भी बुलाया गया था। इसमें क्लब की सदस्यता के बारे में बताया गया। कहा था कि सदस्यता लेने पर क्लब के होटलों में डिस्काउंट मिलेगा। कई दिन और रात के स्टे पर घूमने-फिरने के साथ अन्य सुविधाएं देने के वादे किए गए थे।
ये भी पढ़ें – Agra: एसटीएफ ने डिजीटेक्स एजेंसी के भुगतान बिल किए जब्त, रविवार को आगरा विश्वविद्यालय पहुंची टीम
जमा कराई गई थी 15,7500 की रकम
उनसे 20 साल की सदस्यता देने के एवज में 157500 रुपये लिए गए। बाद में पता चला कि कंपनी ने कई लोगों से धोखाधड़ी की है। कंपनी के बारे में कई समाचारपत्रों में खबर भी प्रकाशित हो चुकी हैं। उन्होंने कई बार कंपनी से संपर्ककिया, लेकिन सही जवाब नहीं मिला। पीड़ित ने सीओ सदर से शिकायत की। मामले साइबर सेल ने जांच की। जांच के बाद थाना सिकंदरा में धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
[ad_2]
Source link