[ad_1]
मारपीट (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : गूगल
विस्तार
एटा के जैथरा थाना क्षेत्र के धुमरी में बीच सड़क पर खड़ी बाइक को लेकर विवाद हो गया। कार में सवार चिकित्सक ने बाइक हटाने को बोला तो उनके साथ गाली-गलौज करते हुए हाथापाई की गई। विरोध करने पर 10-12 लड़कों को बुलाकर पिटाई की और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
पटियाली के मोहल्ला कटरा राजासाहब निवासी चिकित्सक डॉ. नीरज चतुर्वेदी ने जैथरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि बृहस्पतिवार को परिवार के साथ रिश्तेदारी में जा रहे थे। धुमरी मुख्य बाजार में पहुंचे तो कार निकलने के लिए जगह नहीं थी। रास्ते पर दोनों ओर बाइक खड़ी हुई थीं। जिसको देखकर हॉर्न बजाया तो कोई व्यक्ति बाइक को हटाने नहीं आया। जिसके बाद कार से उतरकर आवाज लगाई तो अनुज निवासी बहोरनपुर थाना पटियाली आया।
जब उससे बाइक हटाने को कहा तो गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर मार्केट में स्थित कृष्णा ज्वैलर्स से 10-12 लड़कों को बुला लिया। सबने मिलकर मुझे व मेरी पत्नी को पीटना शुरू कर दिया। जिसके चलते हम दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। आसपास के दुकानदारों ने आकर हमें बचाया। जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी भाग गए।
[ad_2]
Source link