[ad_1]
मथुरा रेलवे स्टेशन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा में राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा बीते 10 अक्तूबर को गिरफ्तार दिल्ली के गिरोह के दावे ने बखेड़ा खड़ा कर दिया है। अपहरण की मुख्य आरोपी महिला ने उससे बरामद बच्ची पर दावा किया है कि वह उसकी बेटी है। इधर, हरिद्वार की महिला व उसका परिवार बच्ची की शिनाख्त अपनी बेटी गोरा के तौर पर कर अपने साथ ले जा चुका है। जीआरपी ने दोनों पक्षों के दावे के बाद डीएनए जांच की राह अपनाई है। अपहरण की आरोपी महिला उसके पति और हरिद्वार की महिला व उसके पति के साथ ही बच्ची का डीएनए सैंपल लेकर जांच के लिए आगरा एफएसएल भेजी है। रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कि गोरा के माता-पिता कौन हैं।
जनवरी 2023 में हरिद्वार निवासी फूलवती अपने पति करण से विवाद के बाद दादी के पास बठिंडा जा रही थी। मगर, पति ने उसे बताया कि वह खुद भरतपुर निवासी चाचा के घर पर है। ऐसे में वह हरिद्वार से मथुरा आकर रात में भरतपुर की ट्रेन का इंतजार करते वक्त सो गई। उसी दौरान उसकी तीन साल की बच्ची गोरा का अपहरण हो गया था। ऑपरेशन मुस्कान के तहत इंस्पेक्टर संदीप कुमार व उनकी स्वाट टीम ने 10 अक्तूबर को मुखबिर से सूचना मिलने पर भूतेश्वर स्टेशन के पास से गोरा को बरामद करते पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।
आरोपियों की पहचान तिलकराम उर्फ अतुल निवासी गांव बरापुर, पथरा, सिद्धार्थनगर, हाल निवासी नई दिल्ली, आरिफ उर्फ तोतला निवासी राघवपुर मदई, मीनापुर, बिहार हाल निवासी नई दिल्ली, तुलसी उर्फ तुलिया पवार निवासी ग्राम उमर, सोलापुर, महाराष्ट्र हाल निवासी नई दिल्ली, काजल पत्नी राम मिलन निवासी नई दिल्ली, हीना चौहान पत्नी राजा चौहान निवासी बारसी सोलापुर, महाराष्ट्र हाल निवासी नई दिल्ली के तौर पर हुई। इन सभी को जेल भेज दिया गया था।
आरोप था कि गैंग ने बच्ची का अपहरण करने के बाद उसे गोद में लेकर भीख मांगने का काम शुरू कर दिया था। जेल में बंद हीना चौहान ने दावा किया है कि गोरा उसी की बच्ची है। यह मामला सामने आने के बाद जीआरपी ने हिना चौहान व उसके पति राजा चौहान को डीएन सैंपल कराया है। वहीं, हरिद्वार की महिला फूलवती व उसके पति करण, जो कि हरिद्वार की जेल में बंद है। उसका भी डीएनए सैंपल कराया है। इन सभी के सैंपल बच्ची के डीएनए से मिलान कराए जा रहे हैं। जीआरपी इंस्पेक्टर संदीप तोमर ने बताया कि जो भी रिपोर्ट आएंगी, उससे कोर्ट को अवगत कराया जाएगा।
[ad_2]
Source link