[ad_1]
ख़बर सुनें
कासगंज। कार्यालय छोड़कर गायब होने वाले अधिकारी, कर्मचारियों की पोल बुधवार को डीएम एवं सीडीओ के निरीक्षण में खुल गई। जहां डीएम के निरीक्षण में स्वास्थ्य विभाग में 34 और विद्युत निगम में 15 अधिकारी अनुपस्थित मिले, वहीं मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण में विकास भवन, विद्युत निगम एवं अन्य विभागों के 27 अधिकारी, कर्मचारी अनुपस्थित पाएं गये। ऐसे 76 अधिकारियों , कर्मचारियों के वेतन रोकने का निर्देश डीएम हर्षिता माथुर ने देते हुए तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया है।
जिलाधिकारी सुबह 10:15 बजे मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पहुंची जहां 20 संविदा में से 15 कार्मिक अनुपस्थित मिले। नियमित स्टाफ के 29 में से 12 कार्मिक अनुपस्थित पाएं गये। कार्यालय परिसर में कुछ लोग अपने कार्यों के लिये संबंधितों का इंतजार कर रहे थे। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को अग्रिम आदेश तक वेतन आहरण रोकने और स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिया। डीएम इसके बाद
सुबह 10:25 बजे अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय कार्यालय बिलराम गेट पहुंची वहां अधिशाषी अभियंता विद्युत सहित 14 कार्मिक अनुपस्थित मिले। इसके बाद डीएम 10:35 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोक नगर पहुंची जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आकाश, दो अन्य चिकित्सक और चार कार्मिक अनुपस्थित मिले। मौजूद लोगों ने बताया कि इनमें से चिकित्साधिकारी डॉ. दीपांशु गुप्ता, ओपी पसनावृत, राम सुधारी, सरोज कुमारी लंबे समय से नहीं आ रहे है। चिकित्सा केंद्र पर 67 पर्चे बन चुके थे, मरीज चिकित्सकों की प्रतीक्षा घंटो से कर रहे थे। स्टोर में दवाओं का रख रखाव ठीक नहीं पाया गया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेतन रोकने और तीन दिन के अंदर लिखित स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए।
विस्तार
कासगंज। कार्यालय छोड़कर गायब होने वाले अधिकारी, कर्मचारियों की पोल बुधवार को डीएम एवं सीडीओ के निरीक्षण में खुल गई। जहां डीएम के निरीक्षण में स्वास्थ्य विभाग में 34 और विद्युत निगम में 15 अधिकारी अनुपस्थित मिले, वहीं मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण में विकास भवन, विद्युत निगम एवं अन्य विभागों के 27 अधिकारी, कर्मचारी अनुपस्थित पाएं गये। ऐसे 76 अधिकारियों , कर्मचारियों के वेतन रोकने का निर्देश डीएम हर्षिता माथुर ने देते हुए तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया है।
जिलाधिकारी सुबह 10:15 बजे मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पहुंची जहां 20 संविदा में से 15 कार्मिक अनुपस्थित मिले। नियमित स्टाफ के 29 में से 12 कार्मिक अनुपस्थित पाएं गये। कार्यालय परिसर में कुछ लोग अपने कार्यों के लिये संबंधितों का इंतजार कर रहे थे। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को अग्रिम आदेश तक वेतन आहरण रोकने और स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिया। डीएम इसके बाद
सुबह 10:25 बजे अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय कार्यालय बिलराम गेट पहुंची वहां अधिशाषी अभियंता विद्युत सहित 14 कार्मिक अनुपस्थित मिले। इसके बाद डीएम 10:35 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोक नगर पहुंची जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आकाश, दो अन्य चिकित्सक और चार कार्मिक अनुपस्थित मिले। मौजूद लोगों ने बताया कि इनमें से चिकित्साधिकारी डॉ. दीपांशु गुप्ता, ओपी पसनावृत, राम सुधारी, सरोज कुमारी लंबे समय से नहीं आ रहे है। चिकित्सा केंद्र पर 67 पर्चे बन चुके थे, मरीज चिकित्सकों की प्रतीक्षा घंटो से कर रहे थे। स्टोर में दवाओं का रख रखाव ठीक नहीं पाया गया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेतन रोकने और तीन दिन के अंदर लिखित स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए।
[ad_2]
Source link