[ad_1]
एटीएम स्वास्थ्य मशीन
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहन में एटीएम स्वास्थ्य मशीन का डीएम नवनीत चहल ने सोमवार को शुभारंभ किया। इस मशीन से रक्त संबंधी बीमारी समेत 22 तरह की जांच की सुविधा है। विशेषज्ञ से मौके पर ही मर्ज का इलाज भी मिलेगा।
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि इस मशीन से मधुमेह, हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, वजन, लंबाई, बॉडी मास इंडेक्शन, तापमान, धड़कन, आंखों की रोशनी, ऑक्सीजन का स्तर समेत 22 तरह की जांच हो सकेंगे। इंटरनेट की सुविधा से जांच रिपोर्ट भी मौके पर मिलेगी। रिपोर्ट देख स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक से इलाज करा सकेंगे, जरूरत पर विशेषज्ञ से फोन पर बात कर भी उपचार मिलेगा।
केंद्रीय राज्यमंत्री की पत्नी ने कराई जांच
विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने बताया कि रक्त समेत अन्य जांच के लिए मरीजों को सीएचसी, जिला अस्पताल और एसएन जाना पड़ता था। लोगों की समस्या देख विधायक निधि से चार लाख रुपये से एटीएम स्वास्थ्य मशीन की शुरूआत करवाई है। केंद्रीय विधि एवं न्याय कानून राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल की पत्नी मधु बघेल ने जांच करवाकर इसका शुभारंभ किया।
ग्रामीणों ने की गंदगी और डॉक्टरों की कमी की शिकायत
ग्रामीणों ने विधायक और सीएमओ से स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली की शिकायत की। कहा कि यहां गंदगी है और बिजली कटौती रहती है। महिला चिकित्सक नहीं है, इससे प्रसव के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं को दिक्कत आती है। डॉक्टर भी कम हैं। इस पर विधायक और सीएमओ ने जल्द समाधान करवाने का भरोसा दिया।
[ad_2]
Source link