[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Fri, 16 Dec 2022 07:05:41 (IST)
जी-20 देशों के प्रतिनिधिमंडल के दौरे को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय सभागार में बैठक की गई. प्रतिनिधिमंडल का संभावित दौरा 9 व 10 फरवरी को हो सकता है.
आगरा(ब्यूरो)।बैठक में विदेश मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय, फिक्की के नई दिल्ली से आए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जी-20 देशों के प्रतिनिधिमंडल के दौरे की तैयारियों पर बिन्दुवार विचार किया गया। जी-20 देशों के प्रतिनिधिमंडल के दौरे को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय सभागार में बैठक की गई। प्रतिनिधिमंडल का संभावित दौरा 9 व 10 फरवरी को हो सकता है।
तैयारियों हेतु प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रेजेंटेशन दिया
उक्त अधिकारियों ने जी-20 देशों के प्रतिनिधिमंडल के आगमन के संभावित मार्ग, ठहरने की व्यवस्था तथा विभिन्न ऐतिहासिक स्मारकों का भ्रमण कर तैयारियों हेतु सौन्दर्यीकरण, मार्ग के अतिक्रमण, मरम्मत इत्यादि पर विभिन्न प्रस्ताव व सुझाव बैठक में रखे। जिन पर डीएम ने संबंधित विभागों को समय से तैयारियों को पूण करने के निर्देश दिए। स्थानीय निकाय निदेशालय के अधिकारियों ने सम्भावित दौरे की तैयारियों हेतु प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रेजेंटेशन दिया, जिसमें अनियोजित पार्किंग व्यवस्था, मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य, मार्ग सौन्दर्यीकरण, साइनेज इत्यादि की तैयारियों पर डीपीआर प्रस्तुत की। बैठक में नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, अपर जिलाधिकारी (प्रो)हिमांशु गौतम, अधीक्षण पुरातत्व राजकुमार पटेल, एसपी प्रोटोकॉल शिवराम यादव आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link