[ad_1]
आगरा का बाजार
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा पुलिस ने दिवाली पर पांच दिन का सुरक्षा प्लान तैयार किया गया है। बाजारों में पुलिस की पिकेट लगाई गई है। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है। पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ गश्त भी करेंगे।
दिवाली की खरीदारी को लेकर बाजारों में भीड़ होने लगी है। रविवार को धनतेरस है, जबकि सोमवार को दिवाली है। इसके बाद मंगलवार को गोवर्धन पूजा और बुधवार को दूज है। पुलिस अधिकारियों का अनुमान है कि शनिवार से बाजारों में ज्यादा भीड़ होगी। इसको देखते हुए पांच दिन का सुरक्षा प्लान तैयार किया गया है।
इन बाजारों पर रहेगी विशेष नजर
शाहगंज, राजामंडी, लोहामंडी, कोतवाली और मंटोला के सिंधी बाजार, रावत पाड़ा, सुभाष बाजार, सदर बाजार, एमजी रोड पर पुलिस की पिकेट लगाई गई है। पिकेट में एक दरोगा से लेकर चार सिपाही भी रहेंगे। किसी तरह की शिकायत मिलने पर वो कार्रवाई करेंगे। सराफा बाजार में अतिरिक्त फोर्स रहेगी। इसके लिए पुलिस लाइन से पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। उधर, बाजारों में सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जा रही है। इसके लिए स्मार्ट सिटी के कमांड सेंटर से मदद ली जा रही है।
कैमरों से होगी निगरानी
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि बाजारों में थाना पुलिस के साथ लाइन से अतिरिक्त फोर्स लगाई है। कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। सीओ स्तर के अधिकारी भ्रमणशील रहेंगे। पीआरवी के भी प्वाइंट बनाए गए हैं। थाने की मोबाइल भी लगाई गई है।
ये भी पढ़ें – Agra: तपन ग्रुप ने समर्पण किए 40 करोड़ रुपये, तीन दिन तक चली सर्च
दूसरे दिन भी एमजी रोड पर दौड़ी पुलिस की क्रेन
एमजी रोड पर दूसरे दिन भी यातायात पुलिस की क्रेन दौड़ी। क्रेन पर तैनात पुलिसकर्मियों ने चालान से ज्यादा वाहनों को खड़े होने से रोका। लोगों को बताया गया कि वह नियमों का पालन करें। वाहन को निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा कराएं। जो नहीं माने, उनके वाहनों के चालान किए गए। शाम चार बजे से रात 11 बजे तक पुलिस ने कार्रवाई की।
खाली स्थान पर बनाई जा रही हैं पार्किंग
शहर के प्रमुख बाजारों में भीड़ से जाम की समस्या होने लगी है। शाहगंज बाजार में तीन और चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई र्गई है। अब अन्य बाजार के लिए भी नई व्यवस्था की जा रही है। प्रमुख बाजार के पास के स्कूल के मैदान में पार्किग बनाई जाएगी। इसमें पुलिस के साथ ही स्थानीय बाजार कमेटी के पदाधिकारी सहयोग करेंगे। पार्किंग स्थल शुक्रवार को निर्धारित कर दिए जाएंगे, जिससे बाजार मे आने वाले लोग अपने वाहन खड़े कर सकेंगे।
[ad_2]
Source link