[ad_1]
09एमएनपी-05-रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ी बसें
– फोटो : MAINPURI
ख़बर सुनें
मैनपुरी। दिवाली पर रोडवेज की हर बस मार्ग पर संचालित होगी। त्योहार से पूर्व यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज ने कवायद की है। वर्कशाप में खड़ी खराब बसों को सही कराकर उनका तय मार्गों पर संचालन शुरू करा दिया गया है। रोडवेज का प्रयास है कि त्योहार पर कोई भी रोडवेज बस खराब हालत में वर्कशाप में खड़ी न की जाए।
मैनपुरी डिपो में 68 बसों का बेड़ा है, जिनमें से आठ बसें खराबी की हालत में वर्कशाप में खड़ी कर दी गई थीं। सही हालत की बसों का मार्ग पर संचालन किया जा रहा था। बेवर डिपो की 48 बसों में वर्कशाप में खड़ी चार बसों को भी सही करा लिया गया है। खराब बसों की फिटनेस के बाद उनका मार्ग पर संचालन भी शुरू कराया गया है। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने वर्कशाप में खड़ी खराब बसों को सही कराकर उनका तय मार्ग पर संचालन शुरू कराने के निर्देश दिए थे। प्रबंध निदेशक के आदेश के बाद जिले में खराब हालत में खड़ी बसों को सही कराने के बाद उनका संचालन भी शुरू करा दिया गया है। प्रबंध निदेशक ने हिदायत दी थी कि दिवाली से पूर्व बेड़े की सभी बसों को फिटनेस के साथ मार्ग पर संचालित किया जाए, जिससे दिवाली पर यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
यात्रियों की सुविधा के लिए विभाग ने पहल की है। दिवाली पर यात्रियों को बसों के लिए परेशान नहीं होना पड़े, इसको देखते हुए हर बस का संचालन शुरू कराया गया है। मामूली कमी के चलते रोडवेज बस को लंबे समय तक वर्कशाप में खड़ा नहीं किया जाएगा।
– बीपी अग्रवाल, आरएम इटावा
विस्तार
मैनपुरी। दिवाली पर रोडवेज की हर बस मार्ग पर संचालित होगी। त्योहार से पूर्व यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज ने कवायद की है। वर्कशाप में खड़ी खराब बसों को सही कराकर उनका तय मार्गों पर संचालन शुरू करा दिया गया है। रोडवेज का प्रयास है कि त्योहार पर कोई भी रोडवेज बस खराब हालत में वर्कशाप में खड़ी न की जाए।
मैनपुरी डिपो में 68 बसों का बेड़ा है, जिनमें से आठ बसें खराबी की हालत में वर्कशाप में खड़ी कर दी गई थीं। सही हालत की बसों का मार्ग पर संचालन किया जा रहा था। बेवर डिपो की 48 बसों में वर्कशाप में खड़ी चार बसों को भी सही करा लिया गया है। खराब बसों की फिटनेस के बाद उनका मार्ग पर संचालन भी शुरू कराया गया है। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने वर्कशाप में खड़ी खराब बसों को सही कराकर उनका तय मार्ग पर संचालन शुरू कराने के निर्देश दिए थे। प्रबंध निदेशक के आदेश के बाद जिले में खराब हालत में खड़ी बसों को सही कराने के बाद उनका संचालन भी शुरू करा दिया गया है। प्रबंध निदेशक ने हिदायत दी थी कि दिवाली से पूर्व बेड़े की सभी बसों को फिटनेस के साथ मार्ग पर संचालित किया जाए, जिससे दिवाली पर यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
यात्रियों की सुविधा के लिए विभाग ने पहल की है। दिवाली पर यात्रियों को बसों के लिए परेशान नहीं होना पड़े, इसको देखते हुए हर बस का संचालन शुरू कराया गया है। मामूली कमी के चलते रोडवेज बस को लंबे समय तक वर्कशाप में खड़ा नहीं किया जाएगा।
– बीपी अग्रवाल, आरएम इटावा
[ad_2]
Source link