[ad_1]
गणेश लक्ष्मी
– फोटो : SELF
विस्तार
Diwali 2023: दिवाली का पांच दिन का उत्सव शुक्रवार को भगवान धन्वंतरि की पूजा के साथ शुरू हो गया। इस बार दीपों का यह त्योहार 12 नवंबर को है। कहा जाता है है कि इस दिन मां लक्ष्मी घर में वास करती हैं और अगर इस दिन मां को खुश कर लिया तो उस घर में कभी भी धन की समस्या नहीं होती है। ज्योतिष के अनुसार दिवाली की पूजा में भी रंगों का बहुत अधिक महत्व माना गया है। आइये ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि दिवाली की पूजा करते समय किस रंग के कपड़ों को पहनना चाहिए जिससे मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होकर आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण कर दें।
ज्योतिषाचार्य वेद प्रकाश प्रचेता उर्फ पप्पू पंडित ने बताया कि दिवाली के दिन पीले वस्त्र पहनकर लक्ष्मी गणेश का पूजन करें। उन्होंने बताया कि पीला रंग शुभ का प्रतीक माना जाता है। पीले रंग का मतलब सूर्य का प्रकाश जो मनुष्य के अंदर उमंग और खुशी के भाव को उत्पन्न करता है। ऐसा माना जाता है कि लक्ष्मी पूजा करते समय पीले वस्त्र पहनना शुभ होता है। यह आपके सोए भाग्य को जगाने का काम करता है। तो इस दिवाली लक्ष्मी माता को खुश करना चाहते हैं तो पूजा करते वक्त पीले रंग के कपड़े ही पहनें।
इस रंग के कपड़े भूल से भी न पहनें
ज्योतिषाचार्य वेद प्रकाश प्रचेता ने बताया कि दिवाली की पूजा के दौरान काले रंग के कपड़े धारण नहीं करें। काला रंग निराशा का प्रतीक माना जाता है जिस वजह से पूजा के वक्त काले कपड़ों का पहनना अशुभ माना जाता है। साथ ही दिवाली पर कमल के फूल, कमल गट्टा की माला और कनेर के फूल से पूजा करने से मां लक्ष्मी की कृपया व धन धान्य की देवी प्रसन्न होती हैं।
ये भी पढ़ें – Narak Chaturdashi 2023: रूप चतुर्दशी आज, जलाएं मृत्यु के देवता यम के लिए दीपक; जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
[ad_2]
Source link