[ad_1]
आगरा- मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा मंडल में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। मैनपुरी में दो सामुदायिक केंद्रों पर एक्सरे मशीन बंद पड़ी हैं। मथुरा में सीटी स्कैन जांचें कम हो रही हैं। फिरोजाबाद में आयुष्मान कार्ड की प्रगति खराब है। चारों जिलों में जननी सुरक्षा का शत-प्रतिशत लाभ नहीं मिल रहा।
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने बुधवार को आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी में स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की तो यह हकीकत सामने आई। मंडलायुक्त ने संबंधित जिलों के सीएमओ को चेतावनी जारी करने और संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए हैं।
मैनपुरी सीएमओ को सामुदायिक केंद्र पर एक्सरे मशीन बंद मिलने पर फटकार लगाई। आयुष्मान योजना के मंडल में 30.31 लाख लाभार्थी हैं। जिनमें 23.95 लाख लाभार्थियों के कार्ड बन सके हैं। आगरा छोड़कर तीनों जिलों में खराब प्रगति पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताई। गोल्डन कार्ड के क्लेम को लेकर भी मंडलायुक्त असंतुष्ट थीं। सबसे कम क्लेम वाले स्वास्थ्य केंद्रों के विरुद्ध प्रतिकूल प्रवृष्टि जारी करने के निर्देश दिए हैं।
जननी सुरक्षा में मथुरा में सबसे कम भुगतान हुआ। विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं, फर्स्ट रेफरेल यूनिट (एफआरयू) की समीक्षा में मंडल में 22 एफआरयू पर 65432 सामान्य व 6936 सिजेरियन प्रसव हुए हैं।
उन्होंने हर एफआरयू पर 100 प्रसव का लक्ष्य निर्धारित किया। साथ ही मंडलीय अधिकारियों को 10 दिन बाद एफआरयू का निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। हेल्थ एटीएम से जांचों की संख्या फिरोजाबाद फिसड्डी रहा।
एक्सरे मशीन से टूंडला एवं जसराना स्वास्थ्य केंद्र पर सबसे कम जांचे हुईं। अपर निदेशक स्वास्थ्य को निरीक्षण के निर्देश दिए। अल्ट्रासाउंड में आगरा लेडी लायल, मथुरा महिला अस्पताल और मैनपुरी पुरुष अस्पताल की स्थिति खराब मिली। उन्होंने सभी अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा।
[ad_2]
Source link