[ad_1]
बैठक करतीं मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी
– फोटो : संवाद
विस्तार
आगरा की मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने बृहस्पतिवार को आगरा, मथुरा, फिराजोबाद और मैनपुरी केनगर निकायों की समीक्षा की। मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। सफाई में लापरवाही पर फटकार लगाई। कहा, कागजों में सफाई हो रही है। धरातल पर कचरे के ढेर लगे हुए हैं। इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
नगर निकायों में विकास कार्यों के अलावा सफाई, शौचालय पर मंडलायुक्त का जोर रहा। सभी नगर निगम, नगर पंचायत, नगर पालिका की प्रगति जानी। नगरीय क्षेत्रों में प्रवेश द्वार को लेकर लापरवाही सामने आई। नगर पालिकाओं ने प्रवेश द्वार नहीं बनाए। सिर्फ प्रस्ताव तैयार किए हैं। आगरा व फिरोजाबाद में प्रगति खराब मिली। मथुरा की अन्य शहरों से कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते प्रवेश द्वार बनाने के निर्देश दिए। फिरोजाबाद में हाईवे पर एक प्रवेश द्वार बनाने के निर्देश दिए। सभी कार्यों की टाइमलाइन तय करने को कहा। मॉडल रोड की समीक्षा में फिरोजाबाद और मैनपुरी में पीडब्ल्यूडी की लापरवाह सामने आई। मंडलायुक्त ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के विरुद्ध शासन को रिपोर्ट भेजने के निर्देश अपर आयुक्त प्रशासन राजेश कुमार को दिए हैं। आगरा में नौ मॉडल रोड तैयार हो गई हैं।
सफाई में लापरवाही पर उन्होंने 15 दिन में सभी अधिकारियों को निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। डोर टू डोर कलेक्शन की ब्योरा भी मांगा। मानसून से पहले नाले-नालियों की सफाई कराने, जलभराव का निदान के निर्देश दिए। सामुदायिक भवनों पर थीम पेंटिंग और स्लोगन राइटिंग कराई जा रही है। मथुरा और फिरोजाबाद में काम अधूरे मिले। बैठक में बताया गया कि आगरा में 43, मथुरा में 20 , फिरोजाबद में 42 डलाबघर हटाए हैं। तीन महीने में सभी पिंक शौचालय, सामुदायिक व सार्वजनिक का निर्माण पूर्ण कराने को कहा। लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, शेड, रैंप, शौचालय कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं।
[ad_2]
Source link