[ad_1]
कलक्ट्रेट में बनाया गया कंट्रोल रूम
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में मतदान के दौरान अगर किसी भी मतदाता को मतदान में कोई समस्या आती है तो तत्काल फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। इसके अलावा मतदेय स्थल पर ईवीएम खराब होने या फिर मतदान में गड़बड़ी होने की शिकायत भी दर्ज कराई जा सकती है। इसके लिए कलक्ट्रेट पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जो अनवरत संचालित रहेगा। यहां आने वाली शिकायतों पर तत्काल उच्चाधिकारी कार्रवाई करेंगे। इसके अलावा उच्चाधिकारियों के मोबाइल नंबर पर भी सीधे शिकायत की जा सकती है।
यहां दर्ज कराएं मतदान संबंधी शिकायत
- जिला कंट्रोल रूम: -05672-297650 व
- 05672-297651 और 05672-297652
- कंट्रोल रूम प्रभारी: 9454417718
- जिला निर्वाचन अधिकारी-9454417511
- पुलिस अधीक्षक-9454400295
- सीडीओ/प्रभारी अधिकारी कार्मिक-9454417710
- उप जिला निर्वाचन अधिकारी-9454417582
[ad_2]
Source link