[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Sat, 20 Jan 2024 01:29:12 (IST)
प्रभु श्रीराम के द्वार जाने के लिए आपको आईएसबीटी से सीधी बस मिलेगी. आगरा-अयोध्या रूट पर 10 बसों का संचालन किया जाएगा. पैसेंजर्स की संख्या बढऩे पर इन बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी. पैसेंजर्स को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए आईएसबीटी परिसर में हेल्प डेस्क बनाई गई है. कर्मचारियों की अलग से ड्यूटी लगाई गई है. परिसर श्रीराम के भजनों से गुंजायमान हो रहा है.
आगरा(ब्यूरो)। आगरा से अयोध्या के लिए एक जनवरी से बस सेवा शुरू हुई है। आगरा परिक्षेत्र से 10 बसों का संचालन किया जा रहा है। साधारण बस का किराया 761 रुपए और एसी बस का 989 रुपए प्रति पैसेंजर है। अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। जिसे देखते हुए रोडवेज ने नई घोषणा की है। अयोध्या के लिए लोग समूह में जा रहे हैं। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि एसी और साधारण बस की कोई भी कमी नहीं है। अगर एक साथ 50 पैसेंजर्स आ जाते हैं तो तुरंत बस को रवाना कर दिया जाएगा। रोडवेज के पास 45 और 65 सीट की बसें हैं। सभी बसों में रामधुन बज रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आईएसबीटी में हेल्प डेस्क शुरू की गई है।
10 बसों का किया जा रहा अयोध्या के लिए संचालन
761 रुपए है साधारण बस का किराया
989 रुपए है एसी बस का किराया
हर डिपो में किए जा रहे इंतजाम
आरएम ने बताया कि आईएसबीटी में बसों की टाइङ्क्षमग की लिस्ट चस्पा की जाएगी। साथ ही ईदगाह और बिजलीघर में भी इसकी जानकारी दी जाएगी।
आरएम ने संभाली कमान
अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए आरएम बीपी अग्रवाल खुद कमान संभाले हुए हैं। शुक्रवार रात को आईएसबीटी परिसर में जायजा लेने के लिए आरएम खुद पहुंचे। हेल्प डेस्क का जायजा लिया। पैसेंजर्स से बातचीत की।
अयोध्या के लिए 10 बसों का संचालन किया जा रहा है। पैसेंजर्स की संख्या बढऩे पर बसों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। आईएसबीटी परिसर में हेल्प डेस्क बनाई गई है। पैसेंजर्स को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
बीपी अग्रवाल, आरएम, रोडवेज
[ad_2]
Source link