[ad_1]
सड़क
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में 78 एमएलडी धांधूपुरा एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) से खैराती टोला के बीच सीवर लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए एक माह तक यानी 25 मई तक धांधूपुरा रोड बंद रहेगा। यहां 1400 मिमी व्यास की सीवर लाइन बिछाने के लिए खुदाई कर दी गई, जिससे धांधूपुरा जाने वाले लोगों के सामने मुश्किलें आ गई हैं।
जलनिगम निर्माण ग्रामीण इकाई धांधूपुरा में नए एसटीपी का निर्माण करा रहा है। इसके साथ ही खैराती टोला पंपिंग स्टेशन से नई राइजिंग मेन भी बिछाई जानी है, जिसके लिए खुदाई शुरू कर दी गई है। धांधूपुरा एसटीपी से शिल्पग्राम पूर्वी गेट रोड को जोड़ने वाले सीसी रोड पर यह काम किया जा रहा है। जलनिगम के लिए काम कर रही विश्वराज एनवायरमेंट प्रा. लि. ने ट्रैफिक डायवर्जन के बिना ही सड़क खोदकर डाल दी है, जिससे धांधूपुरा रोड पर रहने वाले लोगों का रास्ता बंद हो गया है।
सीवर लाइन की खुदाई के बाद मिट्टी भी जस की तस पड़ी है। बेरिकेडिंग और छिड़काव न होने से क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है। धांधूपुरा रोड एक माह तक बंद रहने के कारण इन क्षेत्रों और धांधूपुरा गांव के लोगों को लंबी दूरी तय करके आना जाना पड़ रहा है।
फतेहाबाद रोड की भी होगी खुदाई
78 एमएलडी एसटीपी धांधूपुरा रोड से खैराती टोला पंपिंग स्टेशन तक राइजिंग मेन सीवर लाइन बिछाई जानी है। इसके लिए फतेहाबाद रोड होकर सीवर लाइन डाली जाएगी, जिसके लिए खुदाई करनी होगी। प्रशासन ने फिलहाल जलनिगम को फतेहाबाद रोड खोदने की अनुमति नहीं दी है। पहले 900 मीटर के धांधूपुरा रोड की खुदाई कर पाइपलाइन बिछाई जाएगी, उसके बाद फतेहाबाद रोड पर काम किया जाएगा। बीते साल ही स्मार्ट सिटी और मेट्रो ने फतेहाबाद रोड की खुदाई का काम पूरा किया है। अब जलनिगम नई बनी सड़क की खुदाई का काम करेगा।
एडीएम सिटी से ली है अनुमति
हमने 900 मीटर लंबी धांधूपुरा रोड पर सीवर लाइन बिछाने के लिए एडीएम सिटी ऑफिस से अनुमति ली है। खुदाई का काम शुरू हो गया है। लोग दूसरे रास्ते से निकल सकते हैं। ट्रैफिक बंद होने की जानकारी के लिए बोर्ड लगा दिया जाएगा। – आरपी सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर, जलनिगम
[ad_2]
Source link