[ad_1]
गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा मंच के पास एलईडी में आग लग गई।
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में शनिवार को हेमामालिनी के समर्थन में गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा हुई थी। यह जनसभा छटीकरा स्थित प्रियाकांत जू मंदिर के मैदान में हुई। जनसभा के दौरान मंच के पास एलईडी में आग लग गई। इस घटना की गूंज शासन तक पहुंच गई है। लखनऊ से डीजी फायर ने पूरे मामले की जानकारी ली।
आग पर चंद सेकंड में काबू पाने वाले सीएफओ नरेंद्र प्रताप सिंह की पीठ थपथपाई। इधर, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने भी सीएफओ और टीम की पीठ थपथपाई। उन्होंने सीएफओ को शासन से प्रशस्ति पत्र दिलाने की संस्तुति करने की बात कही है। बता दें कि जनसभा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह जैसे ही मंच पर पहुंचे।
कुछ ही मिनटों के बाद मंच के बराबर में रखे साउंड सिस्टम के पास एलईडी में चिंगारी व धुआं उठने लगा। गनीमत रही कि सीएफओ नरेंद्र प्रताप सिंह व अन्य सुरक्षा कर्मी मौके थे। उन्होंने तत्काल फायर फाइटिंग सिलिंडरों से गैस का छिड़काव कर आग पर काबू किया। एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
[ad_2]
Source link