[ad_1]
हमलावर बुजुर्ग को पीटते रहे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा पुलिस आयुक्त के सिटीजन चार्टर लागू करने का लाभ आमजन को नहीं मिल पा रहा है। नेहरू नगर में बृहस्पतिवार रात को दबंग किरायेदार भाइयों ने मकान मालिक की कोठी में घुसकर बुजुर्ग को पीटा। महिलाओं को बाल पकड़कर घसीटा। आरोप है कि एक दीवान (हेड कॉन्सटेबल) तंबाकू रगड़ता रहा, जबकि हमलावर पिटाई करते रहे। पुलिस चौकी और थाने पर भी सुनवाई नहीं हुई। पुलिस ने तहरीर रिसीव करने से यह कहकर इन्कार कर दिया कि जांच के बाद कार्रवाई होगी। आरोपी का शांतिभंग में चालान तक नहीं किया गया।
नेहरू नगर के रहने वाले विजय अग्रवाल कपड़ा कारोबारी हैं। उन्होंने बताया कि कोठी में बनी दुकान में दो भाई किरायेदार हैं। दुकान के बारे में कोर्ट में मामला चल रहा है। बृहस्पतिवार रात करीब 10 बजे किरायेदार और उसका कर्मचारी घर में आ धमके। उनके पास धारदार हथियार भी था। गालीगलौज करने लगे। आरोप है कि दोनों ने पिटाई शुरू कर दी। शोर सुनकर चचेरा भाई गौरव, चाचा राजेंद्र कुमार गोयल, गौरव की पत्नी आकांक्षा गोयल और भाभी मंजू अग्रवाल भी आ गईं।
दोनों युवकों ने उन्हें पकड़कर खींच लिया। जान से मारने की धमकी दी। पत्नी व बेटे-बहू बचाने पहुंचे तो पत्नी को बाल पकड़कर घसीटा। इसी बीच पुलिस को सूचना दी गई तो चौकी से पुलिस पहुंची। एक दीवान बिना वर्दी के आया था, वह दरवाजे पर तंबाकू रगड़ता रहा और मारपीट होती रही। अन्य पुलिसकर्मी दोनों हमलावरों को पकड़कर थाने ले गए। थाने पहुंचने पर भी पीड़ित परिवार से कहा गया कि तहरीर दो। तहरीर दी गई तो जांच करने की बात कहकर टरका दिया गया।
उधर, शुक्रवार को इस घटना का वीडियो वायरल हो गया मगर, पुलिस ने केस दर्ज करने की जहमत नहीं उठाई। पीड़ित व्यापारी का कहना है कि सिटीजन चार्टर और घर बैठे एफआईआर की बातें किताबी लगती हैं। पुलिस के रवैये में अब भी कोई बदलाव नहीं आया है। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक सिंह का कहना था कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link