[ad_1]
आगरा विकास प्राधिकरण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) में नए वर्ष में इंटिग्रेटेड प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम (आईपीएमएस) की नई सुविधा शुरू होने जा रही है। जिसमें 10 से अधिक परियोजनाओं में सभी प्रकार की संपत्तियों का ब्योरा एक क्लिक पर मिलेगा। किस योजना में कितने भूखंड व भवन हैं। कितने आवंटित, कितने रिक्त हैं। उनका आकार, जीपीएस लोकेशन व अन्य जानकारियां ऑनलाइन होंगी।
आईपीएमएस पर डेटा फीडिंग शुरू हो गई है। 25 जनवरी से नई व्यवस्था लागू हो जाएगी। जिसके बाद लोगों को किसी भी संपत्ति की जानकारी के लिए एडीए दफ्तर जाने और फाइलों को खंगालने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
संपत्ति व अन्य विभागों के अधिकारी मनमानी नहीं कर सकेंगे। फाइलों को दबा कर नहीं रख सकेंगे। संपत्तियों के सभी कार्य पेपरलेस होंगे। एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि शास्त्रीपुरम, कालिंदी विहार, ताजनगरी, जवाहरपुर, ट्रांसपोर्ट नगर, शहीद नगर सहित सभी 10 योजनाएं आईपीएमएस से लिंक होंगी। उन्होंने बताया कि संपत्तियों के आवंटन और जमा धनराशि का पता आसानी से चल सकेगा। यह एक नई तरह का प्रयोग है।
ये भी पढ़ें – UP: पत्नी की हत्या फिर इंजीनियर मेट्रो के आगे कूद गया…खुशहाल परिवार के अंत की वजह बना नशा; उजड़ गए दो परिवार
पहली बार बनाई वार्षिक कार्य योजना
वर्ष 2024 के लिए पहली बार एडीए ने वार्षिक कार्य योजना बनाई है। जिसे में महीने के हिसाब से होने वाले कार्यों की समय सीमा तय की गई है। जिले में ऐसा करने वाला एडीए पहला विभाग है। स्काई डायनिंग से कार्यों की शुरुआत होगी। हॉट एयर बैलून, गो कार्टिंग, थीम पर सुभाष पार्क का सौंद्रर्यीकरण, शहीद स्मारक में लाइट एंड साउंड शो, ककुआ में टाउनशिप, फतेहपुर सीकरी में फसाड लाइटिंग व साउंड शो, जोनल पार्क में गीता गोविंद वाटिका, शाहजहां गार्डन में सांस्कृतिक वन, कुठावली में इंडस्ट्रियल क्लस्टर, यमुना के घाटों का सुंदरीकरण व कन्वेंशन सेंटर 2024 की कार्य योजना में शामिल हैं।
[ad_2]
Source link