[ad_1]
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव की पुत्रवधू और जम्मू के किश्तिवाड़ में डिप्टी कमिश्नर देवांश यादव के भाई की पत्नी की संदिग्धि परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस मामले में एक ओर जहां ससुराल पक्ष के लोग आत्महत्या का मामला बता रहे हैं, तो वहीं मायका पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। अनन्या के माता-पिता सदर बाजार में रहते हैं। उनकी मौत के बाद मायके में कोहराम मचा हुआ है। परिवार का हर सदस्य हत्या करके शव को पंखे पर लटकाने का आरोप लगा रहा है।
अनन्या तीन बहन और भाइयों में सबसे छोटी थी। उससे बड़े भाई और एक बहन है। मृतका के भाई नितेश यादव का कहना है कि शादी के बाद से ही लगातार उनकी बहन को प्रताड़ित किया जा रहा था, पर हर बार समझाकर हम उसे ससुराल छोड़ आते थे। रक्षाबंधन के बाद ही बहन को छोड़कर ससुराल आया था। उन्हें क्या पता थी कि उसकी दहेज के लिए हत्या कर दी जाएगी। वो बिल्कुल भी छोड़कर नहीं आते।
नितेश यादव ने बताया कि बहन की शादी में करीब 50 लाख रुपये खर्च किए थे, फिर भी उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाना नहीं रुका। इधर, मृतका के ससुर डॉ. देवेंद्र यादव का कहना है कि पिछले कुछ समय से अनन्या प्रेगनेंसी को लेकर तनाव में थी। उसने इसे लेकर अपना टेस्ट भी खुद कराया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
डॉ. देवेंद्र यादव ने बताया कि रक्षाबंधन के दौरान मायके पहुंचकर अनन्या ने भाई के साथ किसी मनोचिकित्सक को भी दिखाया। अनन्या को निरंतर तनाव में रहते देखते हुए उसकी सास मधु यादव उसे प्रात: काल घूमने के लिए लेकर जाती थीं। रविवार को अनन्या ने सास से घूमने के लिए जाने से मना कर दिया और ये दुखद कदम उठा लिया।
बता दें शहर के बंगालीघाट निवासी देवेंद्र यादव के बेटे यथार्थ उर्फ माधव यादव का विवाह सदर बाजार के धोबीपाड़ा निवासी नंदकिशोर यादव की बेटी अनन्या उर्फ हिना यादव (28) से 7 दिसंबर 2020 को हुआ था। मृतका के भाई नितेश यादव का आरोप है कि मानसिक रूप से उनकी बहन का ससुराल में उत्पीड़न किया जा रहा था। उनकी बहन मानसिक रूप से तनाव में थी। इसके बाद वह बहन को ससुराल छोड़ आए, पर उसका उत्पीड़न नहीं रुका। बहन की हत्या की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने हंगामा काटा। कोतवाली पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
भाई का आरोप है कि मकान की दूसरी मंजिल पर जिस कमरे में अनन्या की मौत हुई वहां पंखे की पंखड़ी में मृतका का दुपट्टा अटका हुआ था, यदि उसने लटककर सुसाइड किया होता तो पंखुड़ी टेढ़ी हो जाती। ससुरालियों ने हकीकत छुपाने के लिए सुसाइड की कहानी गढ़ी है। पुलिस ने मृतका के शव का डॉक्टरों के पैनल से वीडियोग्राफी कराकर पोस्टमार्टम कराया है। सीओ सिटी अभिषेक तिवारी का कहना है कि दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
[ad_2]
Source link